Karva Chauth 2018: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
नई दिल्ली:
शनिवार को पूरे देश में पूरे धूमधाम से करवा चौथ का व्रत संपन्न हुआ. सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को हर किसी ने हर्षोल्लास से मनाया. चाहे अभिनेत्री हो, स्टार हो या फिर राजनेता. भारतीय राजनीति में बड़ा कद रखने वालीं बीजेपी नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. करवा चौथ के व्रत के बाद सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की है, वह लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इस दिन चांद का दीदार कर महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं. बता दें कि करवा चौथ के दौरान सभी शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत निर्जला होता है. इस दिन चांद निकलने तक महिलाएं ना कुछ खा सकती हैं और ना पानी पी सकती हैं. इसी वजह से करवा चौथ के चांद का बड़ा बेसर्बी से इंतज़ार रहता है. भूखी-प्यासी महिलाएं शाम खत्म होते ही टकटकी लगाए चांद की राह देखती रहती हैं. 27 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि का प्रारंभ शाम 6:37 मिनट पर हुआ, जो 28 अक्टूबर 04:54 मिनट तक रहा.
Karwa Chauth 2018: विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा ने रखा करवा चौथ का व्रत, इस अंदाज में मनाया...
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने पति संग एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में सुषमा स्वराज लाल साड़ी में दिख रही हैं. लाल रंग की साड़ी में अपने पति स्वराज कौशल के साथ काफी सुंदर लग रही हैं. उनके ऊपर सिल्क साड़ी काफी खूल रही है. सुषमा स्वराज के इस ट्वीट को करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है.
बीमार पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखने से किया मना तो पति ने लगा ली फांसी, दो साल पहले ही हुई थी शादी
करवा चौथ व्रत की शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं भी दीं.
Karwa Chauth 2018: विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा ने रखा करवा चौथ का व्रत, इस अंदाज में मनाया...
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने पति संग एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में सुषमा स्वराज लाल साड़ी में दिख रही हैं. लाल रंग की साड़ी में अपने पति स्वराज कौशल के साथ काफी सुंदर लग रही हैं. उनके ऊपर सिल्क साड़ी काफी खूल रही है. सुषमा स्वराज के इस ट्वीट को करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है.
बीमार पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखने से किया मना तो पति ने लगा ली फांसी, दो साल पहले ही हुई थी शादी
करवा चौथ व्रत की शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं भी दीं.
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस तस्वीर में भी दोनों काफी पसंद किया जा रहा है और सराहा जा रहा है. गौरतलब है कि करवा चौथ (Karva Chauth) का त्योहार दीपावली से नौ दिन पहले मनाया जाता है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को आता है.करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. Heartiest greetings on Karwa Chauth.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 27, 2018
---- @sushmaswaraj & @governorswaraj pic.twitter.com/FZBZhTcOP7
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं