विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

पाकिस्तानी बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए विदेश मंत्री सुषमा ने कहा, तुरंत जारी करेंगे मेडिकल वीजा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया है.

पाकिस्तानी बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए विदेश मंत्री सुषमा ने कहा, तुरंत जारी करेंगे मेडिकल वीजा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते पाकिस्तान द्वारा भारत पर मानवीय मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने के बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया है. भारत के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के अनुरोध पर जिसमें उसने पांच साल की नीबहा राशिद को ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत बताई थी, सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि माफ कीजिए, बच्ची को काफी तकलीफ सहनी पड़ रही है. हम तुरंत वीजा जारी करेंगे.

पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की ने मां के इलाज के लिए मांगा वीजा, सुषमा ने कहा- जरूर करेंगे मदद

एक अलग अनुरोध के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग शमीम अहमद, जिन्हें लीवर प्रत्यारोपण की जरूरत है और उनके दो तीमरदारों आमना शमीम और वजीहा अली के वीजा आवेदनों पर भी विचार करेगा. विदेश मंत्री ने सोमवार रात को सकीना यूनुस, मुबारक अली, तारिक हुसैन, फरीहा उस्मान और मुहम्मद असीम भट्टी को भी वीजा जारी करने का आश्वासन दिया. इन सभी को भारत में लीवर प्रत्यारोपण कराना है.

पढ़ें: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक और पाक नागरिक को मेडिकल वीजा दिलाने का दिया भरोसा

मारिया दानिश, हामना दानिश और सारा दानिश को भी भारत में बोन मैरो प्रत्यारोपण कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया गया. स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत सभी जरूरतमंद पाकिस्तानी मरीजों को मेडिकल वीजा देगा. पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने भारत पर मानवीय मुद्दों के जरिए 'राजनीतिकरण' करने का आरोप लगाया था.

पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा था कि भारत द्वारा पाकिस्तानियों को चयनात्मक रूप से मेडिकल वीजा जारी करना 'अफसोसजनक' है.

VIDEO: यूएन में बोलीं सुषमा, हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने जेहादी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
भारत युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थक : BRICS समिट में PM मोदी ने फिर दोहराई शांति की बात
पाकिस्तानी बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए विदेश मंत्री सुषमा ने कहा, तुरंत जारी करेंगे मेडिकल वीजा
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत, 5 घायल
Next Article
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत, 5 घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com