विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2018

प्रणब मुखर्जी का RSS का निमंत्रण स्वीकारना बिल्कुल गलत नहीं : शिंदे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता स्वीकार करना ‘गलत नहीं’ है.

प्रणब मुखर्जी का RSS का निमंत्रण स्वीकारना बिल्कुल गलत नहीं : शिंदे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे (फाइल फोटो)
नागपुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता स्वीकार करना ‘गलत नहीं’ है, क्योंकि वह एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति एवं बहुत अच्छे चिंतक हैं. शिंदे ने कहा, ‘‘ प्रणब मुखर्जी एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं. वह हमेशा धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण सामने रखेंगे और वहां (आरएसएस के कार्यक्रम में) भी वह वही करेंगे. वह बहुत अच्छे चिंतक हैं और उनका वहां जाना एवं उस मंच पर भाषण देना एक महत्वपूर्ण बात है.’’ 

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने की सहमति देने पर कांग्रेस सकते में

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि मुखर्जी द्वारा न्यौता स्वीकारना गलत नहीं है और यदि उनके विचारों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कुछ सुधार आता हे तो हमें बहुत खुशी होगी. मुखर्जी को नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय में स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण शिविर ‘संघ शिक्षा वर्ग’ के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है. यह कार्यक्रम सात जून को होगा. 

VIDEO: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को RSS का न्योता
जम्मू कश्मीर के विषय पर शिंदे ने कहा, ‘‘ जब मैं गृहमंत्री था तब यदि एक-दो घटना हो जाती थी तब भाजपा संसद में कहती थी कि हमारा एक जायेगा, उनके 11 हम वहां से लायेंगें. अब सरकार आपकी, खुफिया आपकी लेकिन पथराव की घटनाएं रूक नहीं रही हैं,’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com