विज्ञापन

कैफे की 9वीं मंजिल से कूद गई 28 साल की डॉक्टर, सूरत में कुछ दिन पहले हुई थी सगाई

Surat Doctor Suicide: प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली सूरत की डॉक्टर के कैफे की 9वीं मंजिल से कूदने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कैफे की 9वीं मंजिल से कूद गई 28 साल की डॉक्टर, सूरत में कुछ दिन पहले हुई थी सगाई
Surat Doctor
सूरत:

गुजरात के सूरत शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर ने ऊंची इमारत से छलांग लगाकर जान दे दी.  जानकारी के मुताबिक, सूरत के पॉश इलाके वेसू में 28 साल की डॉक्टर राधिका कोटडिया ने एक कैफे की 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, कैफे में मौजूद लोगों ने अचानक एक युवती को नीचे गिरते देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी.डॉ.राधिका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती थीं और हाल ही में उनकी सगाई होने वाली थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका अपने मंगेतर से किसी बात पर झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते मेंटल स्ट्रेस में आकर उन्होंने यह जानलेवा कदम उठाया.

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके से राधिका का मोबाइल फोन, हैंडबैग और दूसरे पर्सनल डॉक्यूमेंट्स जब्त कर लिए हैं, जांच जारी है.

20-25 मिनट कैफे में बैठी रही

खबरों के मुताबिक, फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राधिका करीब 20-25 मिनट कैफे में बैठी रही और फिर रेलिंग की ओर गई और कूद गई. जनवरी में उनकी सगाई और फिर विवाह तय होना था. सूरत पुलिस ने डॉक्टर की मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्डिंग निकालकर उसके भावी मंगेतर और पूछताछ की है.बताया जाता है कि इस कैफे में वो कई बार अपने मंगेतर के साथ भी गई थी. 

घटना के दिन गुरुवार को वो शाम 8 बजे अकेले कैफे पर पहुंची और चाय मंगाई. फिर थोड़ी देर किसी से फोन पर बात करती रही. फिर वो अचानक रेलिंग की तरफ गई और तुरंत ही कूद गई. स्टॉफ को उसे बचाने का मौका ही नहीं मिला.  खबरों के मुताबिक, डॉ. राधिका जाम नगर जिले की रहने वाली है. उसके पिता किसी डायमंड कंपनी में काम करते हैं. जबकि वो फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर क्लीनिक चलाती है. अपनी सगाई और शादी के लिए वो काफी खुश थी. घटना के दिन भी उसने सामान्य तरीके से अपने फिजियोथेरेपी सेंटर गई. फिर शाम को काम खत्म कर कैफे पहुंच गई. 

दो महीने बाद थी शादी

21 नवंबर को शाम करीब 7:15 बजे सूरत के सरथाना में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 9वीं मंज़िल पर 28 साल की फिजियोथेरेपी डॉक्टर राधिका ने चाय पार्टनर कैफे से नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया. डॉक्टर की दो महीने बाद शादी होने वाली थी. डॉ.राधिका अक्सर अपने मंगेतर के साथ इसी चाय पार्टनर कैफे में आती थीं और उन्होंने इसी कैफे से कूदकर अपनी जान दे दी.

अनाज में डालने वाली जहरीली गोलियां खाईं

डॉक्टर ने कूदने से पहले अनाज में डालने वाली गोलियां खाईं. फिजियोथेरेपी डॉक्टर राधिका कोटडिया की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक गंभीर मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका ने मरने से पहले फ्यूमिगेंट टैबलेट खाए थे. इसलिए मौत की सही वजह और ज़हर का असर जानने के लिए उनके विसरा के सैंपल लिए गए हैं.

 सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

CCTV फुटेज से पता चला कि डॉ. राधिका ने कैफे में घुसने के बाद ही टैबलेट खाए थे. शुक्रवार शाम 6:49 बजे कैफे में घुसने के बाद, वह दो मिनट के अंदर यानी शाम 6:51 बजे टैबलेट खाती दिखीं. उन्होंने दो-तीन मिनट बाद कॉफी पी और शाम 6:59 बजे कूदकर सुसाइड कर लिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फ्यूमिगेंट टैबलेट होने की बात सामने आने के बाद, सरथाना पुलिस ने अब मृतका के परिवार और मंगेतर से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने उसका मोबाइल और कैफे का DVR भी ज़ब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें : 22 साल की लड़की ने 16वीं मंजिल से लगाई छलांग, ग्रेटर नोएडा की नामी सोसायटी में दोस्तों के साथ फ्लैट में रहती थी

'छोटी-छोटी बातें नहीं बताई जातीं…'

डॉ. राधिका के सुसाइड केस की पुलिस जांच के दौरान WhatsApp पर भेजे गए मैसेज का राज सामने आया है. राधिका ने अपने मंगेतर को WhatsApp पर मैसेज भेजकर कहा था, 'माता-पिता को छोटी-छोटी बातें नहीं बताई जातीं…' इसके साथ ही दोनों के बीच और भी बातें हुईं. इन मैसेज से पता चलता है कि डॉ. राधिका और उसके मंगेतर के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था.

मंगेतर से होती थी रेगलुर बातचीत

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि दोनों के बीच वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के ज़रिये रेगुलर बातचीत होती थी. आत्महत्या करने से पहले राधिका अकेले कैफे पहुंची थी और चाय भी पी थी. उसने कैफे के कर्मचारियों से भी बात की थी। हालांकि उसने अचानक अपने माता-पिता और अपने शानदार करियर को किनारे रखकर यह आखिरी कदम क्यों उठाया, इस बारे में पुलिस अभी और गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:  45 मिनट मिन्नतें करती रही 9 साल की अमायरा, टीचर्स नहीं पसीजे, सुसाइड केस रिपोर्ट में स्कूल पर गंभीर सवाल

परिवार वालों और मंगेतर से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह का पता चल सके.इस घटना से पूरे इलाके में दुख की लहर दौड़ गई है। साथ ही यह मेंटल हेल्थ और रिश्तों में कम्युनिकेशन की अहमियत पर कई सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही एक डिटेल्ड रिपोर्ट पेश की जाएगी.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com