विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2012

सिंगूर मामले में टाटा को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

सिंगूर मामले में टाटा को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सिंगूर मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने टाटा को नोटिस भी जारी किया है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने टाटा से जमीन वापस लेने के लिए बने नए कानून को असंवैधानिक करार दिया था, जिसके खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पेटिशन दायर की थी, दरअसल पश्चिम बंगाल में लेफ्ट की सरकार के समय टाटा को नैनो का कारखाना लगाने के लिए जमीन दी गई थी, लेकिन ममता ने सत्ता में आने के बाद नया कानून पास करके टाटा से वह जमीन वापस लौटाने को कहा। चुनावों से पहले ममता ने सिंगूर के किसानों से वादा किया था कि वह सत्ता में आने पर उनकी जमीनें लौटा देंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Calcutta High Court, Mamata Banerjee, Singur, Tata Motors, West Bengal, कलकत्ता हाई कोर्ट, ममता बनर्जी, सिंगूर, टाटा मोटर्स, पश्चिम बंगाल, Supreme Court On Singur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com