
प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई ने स्कूल के ही एक छात्र को गिरफ्तार किया है. ( फाइल फोटो )
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्टूबर में हुई थी हत्या
हरियाणा पुलिस पर उठे तो सवाल
सीबीआई ने गिरफ्तार किया है एक छात्र को
प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में शत्रुघ्न सिन्हा की मांग - कैमरे के सामने हों सभी पूछताछ
गौरतलब है कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कभी भी उनके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किए. अगर स्कूल प्रशासन की तरफ से कुछ अनमितताएं हुई हैं तो भी हत्या का मामला नहीं बनता है. वहीं छात्र के पिता के वकील सुशील टेकरीवाल की तरफ से कहा गया कि ये एक जघन्य अपराध है. पिंटो परिवार बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है अगर वो ज़मानत पर बाहर रहते है तो सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
वीडियो : क्या कडंक्टर से जबरन जुर्म कबूल करवाया गया था
इससे पहले सीबीआई ने हाईकोर्ट में कहा था कि जांच जारी है और पिंटो परिवार की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता. ऐसे में पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत को रद्द किया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं