विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2014

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन पर केंद्र से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन पर केंद्र से जवाब मांगा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को चुनौती देने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब किया।

सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी करते हुए आप की ओर से उठाए गए मुद्दों पर 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा।

पीठ ने भाजपा और कांग्रेस को नोटिस जारी करने से इनकार करते हुए इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 7 मार्च निर्धारित कर दी।

शीर्ष अदालत ने कहा कि वह केवल इसके संवैधानिक पहलुओं को देखना चाहती है और इसे राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं बनने देना चाहती है। आप की याचिका में कांग्रेस और भाजपा को भी पक्ष बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, आम आदमी पार्टी, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन, सुप्रीम कोर्ट, Delhi, AAP, President's Rule In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com