उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के बोगी के कुछ पहिए बेपटरी हो गए. इसके कारण कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जानी-मानी गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल हो गई हैं. मैथिली अलीनगर से चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में DGP को छुट्टी पर भेज दिया गया है. एलन मस्क की SpaceX के स्टारशिप रॉकेट का 11वां टेस्ट, बोका चिका से लॉन्च किया गया है. तेलंगाना फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के दौरान नेताओं की मौजूदगी के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कोई तमाशा नहीं हो सकता है. सांसद और विधायक पूछताछ के दौरान कैसे मौजूद हो सकते हैं? यहां जानें देश-दुनिया का हर अपडेट.
कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनों का आवागमन बाधित
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के बोगी के कुछ पहिए बेपटरी हो गए. इसके कारण कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई. घटना की जानकारी के बाद रेलवे के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारी मरम्मत का कार्य करने में जुटे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही मरम्मत कार्य को पूरा कर लाइन पर ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद की ये है संभावित लिस्ट
राघोपुर से तेजस्वी प्रसाद यादव
उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता
सरायरंजन से अरविंद कुमार साहनी
हिलसा से शक्ति सिंह यादव
इस्लामपुर से राकेश रोशन
महुआ से मुकेश रोशन
मोरवा से रणविजय साहू
बख्तियारपुर से अनिरुद्ध यादव
मनेर से भाई वीरेन्द्र
फतुहा से रामानंद यादव
मटिहानी से बोंगों सिंह
परबत्ता से संजीव कुमार सिंह
सिवान से अवध बिहारी चौधरी
रघुनाथपुर से ओसामा शहाब
संदेश से दीपू सिंह
समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन
जोकीहाट से मोहम्मद शाहनवाज
मोरवा से रणविजय साहू
कांटी से मो इसराइल मंसूरी
शाहपुर से राहुल तिवारी
दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव
बहादुरपुर से भोला यादव
सोनपुर से रामानुज प्रसाद
रफीगंज से मो निहालुद्दीन
मसौढ़ी से रेखा पासवान
शेखपुरा से विजय सम्राट
बेलागंज से विश्वनाथ यादव
अलौली से रामवृक्ष सदा
गरखा से सुरेंद्र राम
सिंघेश्वर से चंद्र हांस चौपाल
मधेपुरा से चंद्रशेखर यादव
हाजीपुर से देव प्रकाश चौरसिया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा विवादों में घिरा रहता है: पप्पू यादव
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे की आरएसएस पर टिप्पणी पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा विवादों में घिरा रहता है...राहुल गांधी हरियाणा के दलित आईपीएस अधिकारी दिवंगत वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने गए थे. भाजपा इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करती. दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं...आरएसएस सामाजिक संस्कृति को नष्ट कर रहा है."
बिहार चुनाव: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, 48 उम्मीदवारों के नाम
आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. अब तक आप 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
Aam Aadmi Party releases the second list of 48 candidates for the Bihar Assembly Elections. So far, AAP has announced candidates for 59 assembly constituencies. pic.twitter.com/dv1c8rtbMx
— ANI (@ANI) October 14, 2025
कांग्रेस को अगले 40 सालों के लिए आत्मचिंतन करने की जरूरत: अजय आलोक
भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस को अगले 40 सालों के लिए आत्मचिंतन करने की जरूरत है. पहले उन्होंने (तेजस्वी यादव) अपने बड़े भाई को पार्टी से बाहर निकाला. दोनों बहनों को दरकिनार कर दिया. अब उनके पिता के चुनाव चिन्ह वापस ले लिए गए हैं. वो अखिलेश से चार कदम आगे हैं. अखिलेश ने सिर्फ अपने पिता का अपमान किया, लेकिन उन्होंने (तेजस्वी यादव) पिता, भाई, बहन, सबको साफ कर दिया.
#WATCH | Patna, Bihar | BJP leader Ajay Alok says, "Congress needs to introspect for another 40 years... First, he (Tejashwi Yadav) kicked out his elder brother from the party. Sidelined both sisters. Now, his father's symbols are withdrawn... He is four steps ahead of Akhilesh.… pic.twitter.com/ActhpYLTPV
— ANI (@ANI) October 14, 2025
वाई पूरन कुमार मौत मामले में परिवार द्वारा गठित समिति ने हरियाणा सरकार को दिया 48 घंटे का वक्त
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत के मामले में परिवार द्वारा गठित 31 सदस्यीय समिति के प्रवक्ता जय नारायण ने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी हरियाणा सरकार से दो मांगें थीं, इस मामले में दो अधिकारी जिम्मेदार हैं. एसपी रोहतक और हरियाणा डीजीपी. हरियाणा सरकार ने डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया है और प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया है, उन्हें निलंबित नहीं किया गया है. कल हम चंडीगढ़ के राज्यपाल को एक ज्ञापन देंगे जिसमें सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.
हमास के बंधकों में नेपाली छात्र की मौत पर इजरायल ने जताया दुख, शव को वतन भेजने की तैयारी
हमास की कैद में नेपाली छात्र बिपिन जोशी की मौत पर इजरायल सरकार ने दुख जताया है और उसके पार्थिव शरीर को नेपाल वापस भेजने की तैयारी कर रही है नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय ने मंगलवार को इजराइल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक ईडन बार ताल से इस बाबत टेलीफोन पर बातचीत की. नेपाल विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि बातचीत के दौरान ईडन बार ताल ने हमास की कैद में नेपाली छात्र बिपिन जोशी की मौत की आधिकारिक पुष्टि की. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के साथ-साथ नेपाल सरकार और जनता के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.
जैसलमेर में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 से अधिक यात्री झुलसे
राजस्थान के जैसलमेर में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई. इस हादसे में 20 से अधिक यात्री झुलस गए हैं.
जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
Hindustani Awam Morcha (Secular) announces its candidate for the Bihar elections pic.twitter.com/sQ0jqWC2Y3
— IANS (@ians_india) October 14, 2025
मंगोलिया के राष्ट्रपति की भारत यात्रा से सामने आए ठोस परिणाम: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पी कुमारन ने कहा कि मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख की भारत यात्रा से प्रतीकात्मक और व्यावहारिक दोनों ही तरह के ठोस परिणाम सामने आए हैं. इसने भारत और मंगोलिया के बीच गहरी मित्रता की पुष्टि की है और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया है और आने वाले वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग की मजबूत नींव रखी है.
Delhi: MEA Secretary (East) P. Kumaran says, "President Khurelsukh's visit has yielded substantive outcomes, both symbolic and practical. It has reaffirmed the deep-rooted friendship between India and Mongolia, strengthened our strategic partnership, and laid a strong foundation… pic.twitter.com/p1SDEgQ7Ik
— IANS (@ians_india) October 14, 2025
त्योहारी मांग से सोना 1.3 लाख रुपए के नए उच्चतम स्तर पर, चांदी 1.85 लाख रुपए के पार
‘धनतेरस’ से पहले खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की भारी त्योहारी खरीदारी के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 2,850 रुपए मजबूत होकर पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,850 रुपए बढ़कर 1,30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि पिछली सत्र में यह 1,27,950 रुपए पर बंद हुई थी.
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,850 रुपए बढ़कर 1,30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,27,350 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
चांदी भी 6,000 रुपए के उछाल के साथ 1,85,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो लगातार पांचवें दिन की बढ़त है.
हर कोई न्याय चाहता है... गायक जुबीन गर्ग मौत मामले में बोले असम के मंत्री
गायक जुबीन गर्ग मौत मामले में असम के मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए. हर कोई न्याय चाहता है. साथ ही कहा कि यह एक विचाराधीन मामला है और सरकार ने जांच के लिए एक समिति गठित की है.
#WATCH | Singer Zubeen Garg death case | Guwahati, Assam: State Minister Atul Bora says, "We should wait and see, everyone wants justice... This is a sub judice matter, and the government has constituted a committee for the enquiry..." pic.twitter.com/iQaAwXveIo
— ANI (@ANI) October 14, 2025
गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल, अलीनगर से लड़ सकती हैं चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जानी-मानी गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल हो गई हैं. मैथिली अलीनगर से चुनाव लड़ सकती हैं.
#WATCH | Ahead of #BiharElection2025, folk and devotional singer Maithili Thakur joins the BJP in Patna, Bihar. pic.twitter.com/qkY1ocUsIZ
— ANI (@ANI) October 14, 2025
तेलंगाना पुलिस के समक्ष छह माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के छह सदस्यों ने मंगलवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. शीर्ष नक्सली मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति और 60 अन्य नक्सलियों द्वारा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के कुछ घंटे बाद ही छह माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया.
भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक: कनाडा विदेश मंत्री
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद भारत के दौरे पर हैं और उन्होंने यहां आकर के खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए यहां हैं. हम कनाडा में घरेलू सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. साथ ही कहा कि हम दोनों देशों के संबंधों के अगले दौर में भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा दो मुख्य प्राथमिकताएं हैं - घरेलू सुरक्षा और आर्थिक संबंध.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Canadian Foreign Minister Anita Anand says, "...I am so happy to be here in India, in Mumbai today. The main message that Canada is bringing to India is that we are here to elevate the relationship with India. We have a focus on domestic public… pic.twitter.com/cFKpQfmqMO
— ANI (@ANI) October 14, 2025
कोलकाता में बीजेपी ने महिलाओं को बांटा लाल मिर्च पाउडर
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच कोलकाता की महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए लाल मिर्च पाउडर बांटा. यह कदम हाल ही में दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद उठाया गया है. बीजेपी का यह अभियान साल्ट लेक के एक मेट्रो स्टेशन के पास शुरू हुआ, जिसे 'ऑपरेशन लाल मिर्च' का नाम दिया गया है. पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने यहां महिला यात्रियों को लाल मिर्च पाउडर से भरे पैकेट बांटे और बताया कि ये आत्मरक्षा के लिए हैं.
Haryana Suicide Case: IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचकर सुसाइड करने वाले हरियाणा के आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.
गाजियाबाद में 11 साल की बेटी के सामने पत्नी को मारी गोली
यूपी के गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की पॉश सोसायटी अजनारा इंटीग्रिटी में एक पति ने अपनी गैंगस्टर पत्नी की 11 साल की बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.
बिहार के दीघा से चुनाव लड़ेंगी सुशांत राजपूत की बहन दिव्या गौतम
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम दीघा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. दिव्या सुशांत ममेरी बहन है हैं और वह विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजामाएंगी. वह महागठबंधन की प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.
राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में मृतक IPS पूरन कुमार के परिवार से मिलेंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शाम 5.30 बजे चंडीगढ़ में IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे.
PF अकाउंट से निकाला जा सकेगा पूरा पैसा, ये है शर्त
नौकरीपेशा लोग अब अपने PF अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकेंगे. हालांकि इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की एक शर्त होगी, जो कि 25 फीसदी तय की गई है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग के बाद EPFO ने कई राहत भरे फैसलों का ऐलान किया.
Haryana: IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में पत्नी से पुलिस ने मांगा लैपटॉप
चंडीगढ़ पुलिस ने सुसाइड केस में हरियाणा के IPS पूरन कुमार की पत्नी को नोटिस भेजकर उनके पति का लैपटॉप मांगा है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पूरन कुमार का लैपटॉप उनकी मौत से जुड़ा बड़ा सुबूत है. दरअसल चंडीगढ़ पुलिस लैपटॉप को CFSL लैब में भेज कर IPS पूरन कुमार के सुसाइड नोट की प्रमाणिकता की जांच करना चाहती है ,जिससे ये साफ हो सके कि क्या सुसाइड नोट IPS पूरन कुमार ने खुद अपने ही लैपटॉप से लिखा था. दरअसल ये वही लैपटॉप है जिसमें IPS पूरन कुमार का सुसाइड नोट ड्राफ्ट में सेव था.
तीन विधेयकों पर संसद की संयुक्त समिति का हिस्सा नहीं-कांग्रेस
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को सूचित किया है कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ तीन विधेयकों पर संसद की संयुक्त समिति का हिस्सा नहीं होगी, जिसमें गंभीर आरोपों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार शीर्ष सरकारी अधिकारियों को हटाने की बात कही गई है, ये जानकारी पार्टी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
MP की जेलों में रिहा होंगे अच्छे आचरण वाले करीब 29 कैदी
मध्यप्रदेश सरकार ने 15 नवंबर को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस पर जेलों में बंद अच्छे आचरण वाले करीब 29 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने दावा किया है कि जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने वाले बिरसा मुंडा की जयंती पर जेल की सजा काटने के दौरान अच्छे व्यवहार के आधार पर कैदियों को रिहा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा. इस साल यह पांचवां मौका होगा जब सरकार ऐसे कैदियों को रिहा करेगी.
पीएम मोदी ने किया गाजा पट्टी में 20 इजराइली बंधकों की रिहाई का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजा पट्टी में इजराइल के सभी 20 बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए कहा कि भारत क्षेत्र में शांति लाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “ईमानदार प्रयासों” का समर्थन करता है. मोदी की यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप और कई अन्य वैश्विक नेताओं द्वारा मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में 'शांति सम्मेलन' में भाग लेने से कुछ घंटे पहले आई है.
यूपी: बुलंदशहर में दोस्त ने शराब पीकर दी दोस्त की हत्या
यूपी के बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव मिला जिसकी कथित तौर पर अपने दोस्तों के हमले में मौत हो गई. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, मोनू और उसके दो दोस्त रविवार को शराब पीते देखे गए थे. उसके दोस्त ने कबूल किया है कि उनकी आपस में बहस हुई और इस दौरान मोनू पर पेचकस से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हत्या मामले में दो लोग दोषी करार
एक विशेष अदालत ने 2015 में नोएडा में टीसीएस कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की हत्या के मामले में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र शशांक जादोन और उसके साथी एवं कैब चालक मनोज कुमार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अदालत ने जादोन और कुमार पर क्रमश: 70,000 रुपये और 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
हरियाणा में बीजेपी का कार्यक्रम रद्द
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सोनीपत में आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. 10 अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को सोनीपत का दौरा करने वाले थे. सोमवार को सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, लेकिन उन्होंने कोई कारण नहीं बताया.