पद्मावत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर से बैन हटा लिया है. साथ ही ये सवाल किया है कि जब बैंडिट क्वीन रिलीज हो सकती है तो पद्मावत क्यों नहीं. लखनऊ के स्कूल में बच्चे के ऊपर हमले के मामले में स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार हो गया है और पीड़ित से सीएम योगी मिले हैं. उधर, टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने शिकंजा कसते हुए हाफिज सईद और सलाहुद्दीन समते 12 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं, आईआईसीसी अवार्ड 2017 में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. बसंत पंचमी के त्योहार को सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि मुसलमान भी मनाते हैं.
1. जब बैंडिट क्वीन रिलीज हो सकती है तो पद्मावत क्यों नहीं: सुप्रीम कोर्ट, 10 खास बातें
संजय लीला भंसाली के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर आई है. कोर्ट ने विभिन्न राज्यों के 'पद्मावत' पर लगाए गए बैन को हटा दिया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने कहा कि जब बैंडिट क्वीन रिलीज हो सकती है तो ये फिल्म क्यों रिलीज नहीं हो सकती. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की 'पद्मावत' अब पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी. 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होनी है. रिलीज से पहले ही राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में फिल्म के रिलीज पर बैन लगाया था. वहीं फिल्म निर्मातों ने अपनी याचिका में इस बैन को गैरकानूनी बताया.
2. बच्चे पर हमले का मामला: लखनऊ के बाइटलैंड स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, पीड़ित से मिले सीएम योगी
लखनऊ में एक स्कूल में बच्चे पर हमले के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभी भी पुलिस जांच कर रही है. वहीं, अस्पताल में आज घायल बच्चे से मिलने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने बच्चे का हाल चाल पूछा और अभिभावकों से भी मुलाकात की.
3. टेरर फंडिंग: हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
कश्मीर घाटी में अलगाववादी गतिविधियों और आतंकवाद को कथित आर्थिक मदद मुहैया (टेरर फंडिंग) कराने संबंधी एक मामले में एनआईए ने लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद और हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 लोगों के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दायर किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की अदालत के समक्ष 1,279 पृष्ठीय आरोप पत्र दायर किया और अपनी जांच जारी रखने की अनुमति मांगी.
4. 'ICC Awards 2017': विराट कोहली चुने गए प्लेयर ऑफ द ईयर, अवॉर्ड मिलने के बाद जानिए क्या बोले
ICC अवॉर्ड्स में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द ईयर के साथ-साथ वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे और टी-20 में कप्तान ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर मिला है. कोहली ने कहा- ''मेरे लिए सर गार्फील्ड सोबर्स ट्रॉफी बहुत मायने रखती है. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर मिला है. मैंने 2012 में भी जीता था. लेकिन ये पहली बार है जब मैंने सर गार्फील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती है. मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है.''
5. सिर्फ हिंदू ही नहीं सूफी मुस्लिम भी मनाते हैं बसंत पंचमी का त्योहार
दक्षिणी दिल्ली में स्थित है हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह. वह चिश्ती घराने के चौथे संत थे. इनके एक सबसे प्रसिद्ध शिष्य थे अमीर खुसरो, जिन्हें पहले उर्दू शायर की उपाधि प्राप्त है. दिल्ली में इन दोनों शिष्य और गुरु की दरगाह और मकबरा आमने-सामने ही बने हुए हैं. यहां हर साल बसंत पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. जी हां, हरे रंग की चादर चढ़ाने वाले इन स्थानों पर बसंत पंचमी के दिन पीले फूलों की चादर चढ़ा दी जाती है, लोग बैठकर बसंत के गाने गाते हैं. लेकिन क्या है इसकी वजह चलिए आपको बताते हैं.
VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत से हटाया बैन
1. जब बैंडिट क्वीन रिलीज हो सकती है तो पद्मावत क्यों नहीं: सुप्रीम कोर्ट, 10 खास बातें
संजय लीला भंसाली के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर आई है. कोर्ट ने विभिन्न राज्यों के 'पद्मावत' पर लगाए गए बैन को हटा दिया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने कहा कि जब बैंडिट क्वीन रिलीज हो सकती है तो ये फिल्म क्यों रिलीज नहीं हो सकती. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की 'पद्मावत' अब पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी. 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होनी है. रिलीज से पहले ही राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में फिल्म के रिलीज पर बैन लगाया था. वहीं फिल्म निर्मातों ने अपनी याचिका में इस बैन को गैरकानूनी बताया.
2. बच्चे पर हमले का मामला: लखनऊ के बाइटलैंड स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, पीड़ित से मिले सीएम योगी
लखनऊ में एक स्कूल में बच्चे पर हमले के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभी भी पुलिस जांच कर रही है. वहीं, अस्पताल में आज घायल बच्चे से मिलने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने बच्चे का हाल चाल पूछा और अभिभावकों से भी मुलाकात की.
3. टेरर फंडिंग: हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
कश्मीर घाटी में अलगाववादी गतिविधियों और आतंकवाद को कथित आर्थिक मदद मुहैया (टेरर फंडिंग) कराने संबंधी एक मामले में एनआईए ने लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद और हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 लोगों के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दायर किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की अदालत के समक्ष 1,279 पृष्ठीय आरोप पत्र दायर किया और अपनी जांच जारी रखने की अनुमति मांगी.
4. 'ICC Awards 2017': विराट कोहली चुने गए प्लेयर ऑफ द ईयर, अवॉर्ड मिलने के बाद जानिए क्या बोले
ICC अवॉर्ड्स में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द ईयर के साथ-साथ वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे और टी-20 में कप्तान ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर मिला है. कोहली ने कहा- ''मेरे लिए सर गार्फील्ड सोबर्स ट्रॉफी बहुत मायने रखती है. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर मिला है. मैंने 2012 में भी जीता था. लेकिन ये पहली बार है जब मैंने सर गार्फील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती है. मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है.''
5. सिर्फ हिंदू ही नहीं सूफी मुस्लिम भी मनाते हैं बसंत पंचमी का त्योहार
दक्षिणी दिल्ली में स्थित है हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह. वह चिश्ती घराने के चौथे संत थे. इनके एक सबसे प्रसिद्ध शिष्य थे अमीर खुसरो, जिन्हें पहले उर्दू शायर की उपाधि प्राप्त है. दिल्ली में इन दोनों शिष्य और गुरु की दरगाह और मकबरा आमने-सामने ही बने हुए हैं. यहां हर साल बसंत पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. जी हां, हरे रंग की चादर चढ़ाने वाले इन स्थानों पर बसंत पंचमी के दिन पीले फूलों की चादर चढ़ा दी जाती है, लोग बैठकर बसंत के गाने गाते हैं. लेकिन क्या है इसकी वजह चलिए आपको बताते हैं.
VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत से हटाया बैन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं