विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

दिल्ली में तेज बरसात के चलते सुप्रीम कोर्ट ने बार की अपील पर वकीलों को दी राहत

दिल्ली में तेज बरसात के चलते सुप्रीम कोर्ट ने बार की अपील पर वकीलों को दी राहत
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में तेज बारिश और जगह जगह पर सड़कों पर पानी की वजह से लगे जाम के बाद वकीलों को राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर और बाकी जजों से 10.20 पर मुलाकात की और उनसे अपील की थी कि बरसात के कारण जाम है.

ऐसे में बहुत से वकील सुप्रीम कोर्ट देरी से पहुंचेंगे. ऐसे हालात में सुप्रीम कोर्ट आज नरमी बरते और किसी मामले में वकील के ना पहुंचने पर केस में विरोधी फैसला ना सुनाएं और ना इस आधार पर कोई याचिका खारिज करें. सुप्रीम कोर्ट ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया था.

इसके बाद बार की ओर से सभी सदस्यों को ये संदेश SMS के जरिए भेजा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com