विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2018

छात्रों से परीक्षा में पूछा गया: डार्विन के सिद्धांत को लेकर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह की दलील में गलत क्या है?

पुणे में डार्विन के सिद्धांत को लेकर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह की दलील परीक्षा का प्रश्न बन गया.

छात्रों से परीक्षा में पूछा गया: डार्विन के सिद्धांत को लेकर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह की दलील में गलत क्या है?
केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह (फाइल फोटो)
पुणे: पुणे में डार्विन के सिद्धांत को लेकर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह की दलील परीक्षा का प्रश्न बन गया. भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) ने अपनी एक परीक्षा में छात्रों से यह सवाल पूछा कि डार्विन के सिद्धांत की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह द्वारा दी गई दलील में क्या गलत है? सवाल को लेकर संस्थान के डीन संजीव गलांडे ने कहा कि इसका ‘मकसद छात्रों के तार्किक चिंतन की परख’ करना है.

गलांडे ने कहा, ‘आईआईएसईआर पेशेवर तरीके से शिक्षण पर जोर देता है और प्रश्न-पत्र सारांश आधारित नहीं होते. छात्रों से चिंतन करने और तार्किक विश्लेषण करने की उम्मीद की जाती है और परीक्षा में पूछा गया सवाल सीधा था, जिसका मकसद छात्रों के तार्किक चिंतन की परख करना था.’ 

यह भी पढ़ें -  मोदी सरकार के इस मंत्री ने कहा- 'डार्विन गलत थे, किसी ने बंदर को इंसान बनते नहीं देखा'

पूर्व आईपीसी अधिकारी ने कहा था, ‘(इंसानों के विकास से जुड़ा) डार्विन का सिद्धांत वैज्ञानिक रूप से गलत है. स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में इसमें बदलाव करने की जरूरत है.’ संस्थान ने गत 22 फरवरी को स्नातक छात्रों की एक परीक्षा में सवाल किया था, ‘हाल में भारत के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने दावा किया कि डारविन का जैवविकासवाद का सिद्धांत गलत है क्योंकि हमारे पूर्वजों सहित किसी ने भी लिखित या मौखिक रूप से यह नहीं कहा है कि उन्होंने लंगूर को इंसान में बदलते देखा. इस दलील में क्या गलत है?’

VIDEO: डार्विन गलत थे, किसी ने बंदर को इंसान बनते नहीं देखा : सत्यपाल सिंह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com