विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2017

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में तनाव बरकरार, मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दिए

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित बशीरहाट में हिंसक घटनाओं के बाद अब भी तनाव बना हुआ है. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं.

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में तनाव बरकरार, मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दिए
पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित बशीरहाट में हिंसक घटनाओं के बाद अब भी तनाव बना हुआ है. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा बशीरहाट के एसपी भास्कर मुखर्जी को हटा दिया गया है. उनकी जगह सी सुधाकर को वहां का नया एसपी बनाया गया है. वहीं शनिवार को एक बार फिर बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बशीरहाट जाने से रोक दिया गया था. जेपी के इन नेताओं को कोलकाता में रोककर हिरासत में ले लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

इस बीच बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. दरअसल सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के बाद से यहां हिंसा भड़की थी. इस हिंसा का दायरा जब बढ़ा तो हालात पर क़ाबू पाने के लिए बीएसएफ़ को बुलाया गया. धारा 144 लागू होने के बाद भी हिंसा हुई और प्रदर्शनकारियों ने रास्ते बंद किए. इस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हिंसा के दौरान एक शख़्स की मौत भी हुई है. 

भाजपा के प्रतिनिधमंडल में सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह शामिल थे. लेखी ने पुलिसकर्मियों से पूछा था कि जैसा कि राज्य सरकार दावा कर रही है कि बशीरहाट में स्थिति नियंत्रण में है तो उन्हें वहां जाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही? उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा, हम सांसद हैं और सिर्फ हम तीन ही लोग वहां जाएंगे. आप हमारे साथ चलिए. पुलिसवालों ने हालांकि उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com