
नई दिल्ली:
सेंट स्टीफेंस कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार अब कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट में इसका विरोध करते हुए कहा कि आरोपी कॉलेज में रहकर जांच प्रभावित कर सकता है
पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी से उसका मोबाइल बरामद करना है, ताकि कॉल डीटेल्स और एसएमएस की जांच हो सके इसलिए हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है। यौन उत्पीड़न के आरोप बेहद गंभीर हैं।
उधर बचाव पक्ष ने कोर्ट में कहा कि छात्रा बार-बार अपना बयान बदल रही है साथ ही ये भी नहीं साफ है कि घटना कब हुई। साथ ही आरोपी पुलिस को जांच में सहयोग देने को तैयार है लिहाजा जमानत दी जाए।
पुलिस ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज की अंतरिम कमेटी से उसकी जांच रिपोर्ट के रिकॉर्डस भी मांगे हैं। पीड़िता ने कॉलेज में 2 साल पहले ही शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी से उसका मोबाइल बरामद करना है, ताकि कॉल डीटेल्स और एसएमएस की जांच हो सके इसलिए हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है। यौन उत्पीड़न के आरोप बेहद गंभीर हैं।
उधर बचाव पक्ष ने कोर्ट में कहा कि छात्रा बार-बार अपना बयान बदल रही है साथ ही ये भी नहीं साफ है कि घटना कब हुई। साथ ही आरोपी पुलिस को जांच में सहयोग देने को तैयार है लिहाजा जमानत दी जाए।
पुलिस ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज की अंतरिम कमेटी से उसकी जांच रिपोर्ट के रिकॉर्डस भी मांगे हैं। पीड़िता ने कॉलेज में 2 साल पहले ही शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेंट स्टीफेंस कॉलेज, प्रोफेसर सतीश कुमार, तीस हजारी कोर्ट, पुलिस, St Stephen College, Assistant Professor, Satish Kumar