विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

स्पाइसजेट ने कहा- चीन से चिकित्सा समान लाने के लिए कंपनी ने अपना मालवाहक विमान शंघाई भेजा है

स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शंघाई से चिकित्सा सामान हैदराबाद लाने के लिए अपना मालवाहक विमान चीन भेजा है.

स्पाइसजेट ने कहा- चीन से चिकित्सा समान लाने के लिए कंपनी ने अपना मालवाहक विमान शंघाई भेजा है
चीन से चिकित्सा समान लाने के लिए स्पाइसजेट का विमान शंघाई पहुंचा
नई दिल्ली:

स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शंघाई से चिकित्सा सामान हैदराबाद लाने के लिए अपना मालवाहक विमान चीन भेजा है. एअरलाइन ने कहा कि विमान आज सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर पर कोलकाता हवाईअड्डे से रवाना हुआ जो शंघाई में स्थानीय समयानुसार अपराह्न साढ़े तीन बजे उतरा.स्पाइसजेट ने कहा कि विमान शंघाई से स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे रवाना होगा और रात आठ बजकर 10 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डे पहुंचेगा. इसके बाद रात नौ बजे यह कोलकाता से उड़ान भरकर हैदराबाद में आज रात 11 बजकर 10 मिनट पर उतरेगा.

एअरलाइन ने कहा कि यह पहली बार है जब स्पाइसजेट ने अपना मालवाहक विमान चीन भेजा है. इसने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘स्पाइसजेट आज खाद्यान्न लेकर पश्चिम बंगाल से एक मालवाहक विमान कोलंबो और एक अन्य मालवाहक विमान सिंगापुर भेज रही है.''स्पाइसजेट ने कहा कि वह 25 मार्च से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अब तक 300 से अधिक उड़ानों के माध्यम से 2,700 टन से अधिक सामान की ढुलाई कर चुकी है. 

VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कहीं जमात कहीं चीन के नाम पर फैलाई जा रही है नफ़रत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com