विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

त्यौहार के दौरान भीड़ कम करने के लिए चलेंगी विशेष एसी ट्रेनें

त्यौहार के दौरान भीड़ कम करने के लिए चलेंगी विशेष एसी ट्रेनें
  • बरौनी, दरभंगा, दुर्ग और पुणे के लिए पांच जोड़ी विशेष एसी ट्रेनें चलेंगी
  • जम्‍मू और उदयपुर, गोरखपुर और चंडीगढ़ के बीच दो गैर एसी ट्रेन चलेंगी
  • अतिरिक्‍त भीड़ को कम करने के लिए ऐसा किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: आगामी त्यौहार के मौसम के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तरी रेलवे ने बरौनी, दरभंगा, कोचूवेली, दुर्ग और पुणे के लिए पांच जोड़ी विशेष एसी ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

रेलवे जम्मू और उदयपुर तथा गोरखपुर और चंडीगढ़ के बीच इसी दौरान दो गैर एसी विशेष ट्रेन का भी परिचालन करेगा.

नयी दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक एसी एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली से 30 सितंबर से 29 नवंबर तक रात में सात बजकर 25 मिनट पर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी और अगले दिन शाम में छह बजकर 50 मिनट पर बरौनी पहुंचेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विशेष एसी ट्रेनें, स्‍पेशल ट्रेनें, Special AC Trains, Special Trains
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com