विज्ञापन

संसद में कितने सत्र होते हैं, क्या आपको पता है? जानिए यहां GK से जुड़े सवालों के जवाब...

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 85 के अनुसार संसद सत्र बुलाने का अधिकार राष्ट्रपति को होता है. वहीं, राष्ट्रपति संसद सत्र को स्थगित भी कर सकते हैं. 

संसद में कितने सत्र होते हैं, क्या आपको पता है? जानिए यहां GK से जुड़े सवालों के जवाब...
मानसून सत्र : यह सत्र जुलाई से अगस्त या फिर सितंबर तक भी आयोजित किया जाता है.

Today current affair 2025 : आपने संसद की कार्यवाही देखी, सुनी और उसपर चर्चा भी की होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं संसद सत्र कितने प्रकार के होते हैं और उनमें क्या होता है. अगर आपका जवाब न है, तो आज आपको पता चल जाएगा. संसद सत्र हर साल आयोजित किया जाता है. जिसमें 3 सत्र होते हैं- बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र. हालांकि आवश्यकता पड़ने पर 4 बार भी सत्र बुलाई जा सकती है, जिसे विशेष सत्र कहते हैं. इन 4 सत्रों में क्या होता है, किन मुद्दों पर चर्चा होती है, आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में....

भारत के इस राज्य की महिलाएं हैं ज्यादा पढ़ी-लिखी, आइए जानते हैं नाम

बजट सत्र 

यह सत्र आमतौर पर फरवरी से मई तक चलता है. इसमें सरकार वित्तीय वर्ष का केंद्रीय बजट पेश करती है. यह सत्र दो चरण में होता है पहले में बजट प्रस्तुत किया जाता है और उसपर सामान्य चर्चाएं होती हैं. वहीं, दूसरे में विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक पर चर्चा होती है.

मानसून सत्र 

यह सत्र जुलाई से अगस्त या फिर सितंबर तक भी आयोजित किया जाता है. इसमें विधायी कार्यों और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा की जाती है. साथ ही इसमें विभिन्न विधेयक पेश किए जाते हैं. इसके अलावा मानसून सत्र के प्रश्न और शून्यकाल के दौरान देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाती है. 

शीतकालीन सत्र 

यह नवंबर से दिसंबर तक चलता है. इसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश और पारित किए जाते हैं. इसके अलावा शीतकालीन सत्र में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहराई से चर्चा होती है.

विशेष सत्र

वहीं, विशेष सत्र किसी आपात कालीन स्थिति में बुलाया जाता है. यह सत्र राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल की सलाह पर बुलाया जाता है. ऐसा तब होता है जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होता है. 

संसद सत्र बुलाने का अधिकार किसको है

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 85 के अनुसार संसद सत्र बुलाने का अधिकार राष्ट्रपति को होता है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति संसद सत्र को स्थगित भी कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com