विज्ञापन

मालेगांव ब्लास्ट केस: प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपी बरी, जानें पूरे मामले की टाइमलाइन

मालेगांव बम धमाका मामले में साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित समेत सातों आरोपियों की बड़ी जीत हुई है. कोर्ट को उनके खिलाफ ऐसे कोई सबूत नहीं मिले, जो ये साबित करते हों कि धमाके में उनका हाथ था.

मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट का फैसला आज.

  • महाराष्ट्र की विशेष NIA कोर्ट ने मालेगांव बम धमाका मामले में सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है.
  • धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी और जज ने कर्नल पुरोहित के घर RDX होने के सबूत न मिलने की बात कही.
  • जांच एजेंसी यह साबित नहीं कर सकी कि जिस बाइक में बम रखा गया था वह बाइक प्रज्ञा ठाकुर की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र के मालेगांव बम धमका मामले में 17 साल बाद फैसला आ गया है. महाराष्ट्र की विशेष NIA कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है.  बता दें कि इस धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी. जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कर्नल पुरोहित के घर RDX होने के सबूत नहीं मिले हैं. जांच एजेंसी ये बात साबित नहीं कर सकीं. जज ने ये भी कहा है कि जांच एजेंसी ये सिद्ध नहीं कर सकीं कि जिस बाइक में बम रखा गया था वह बाइक प्रज्ञा की थी. प्रज्ञा की बाइक होने का कोई सबूत नहीं मिला है. वाहन प्रज्ञा के कब्जे में था इसका भी सबूत नहीं मिला है. 

ये भी पढ़ें-साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सातों आरोपी बरी हुए, 17 साल बाद आया फैसला


 मालेगांव ब्लास्ट केस: टाइमलाइन

  •  29 सितंबर 2008:  रात 9:35 बजे धमाका
  •  मालेगांव में मस्जिद के पास धमाका
  •  6 की मौत, 101 घायल
  •  30 सितंबर 2008: तड़के 3 बजे FIR दर्ज 
  • 21 अक्टूबर 2008: ATS को जांच  
  • 20 जनवरी 2009: ATS की चार्जशीट
  •   13 अप्रैल 2011: NIA के हाथ जांच 
  • 21 अप्रैल 2011: ATS कीसप्लीमेंट्री चार्जशीट 
  • 13 मई 2016: NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट 
  •  2017: सभी आरोपी ज़मानत पर रिहा
  • 27 दिसंबर 2017: NIA कोर्ट में चार्ज फ्रेमिंग की प्रक्रिया 
  •  30 अक्टूबर 2018:  7 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम 
  • 3 दिसंबर 2018:  पहला गवाह पेश
  • 4 सितंबर 2023: अंतिम गवाह पेश 
  • 12 अगस्त 2024: गवाहों के बयान की प्रक्रिया पूरी 
  • 25 जुलाई से 27 सितंबर 2024: प्रॉसिक्यूशन की बहस  
  •  30 सितंबर से 3 अप्रैल 2025: डिफेंस की बहस 4 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक प्रॉसिक्यूशन की जवाबी बहस 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com