विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

साउथ दिल्ली में दिनदहाड़े चली कई राउंड गोलियां, 1 घायल; इलाके में पसरा सन्नाटा

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि यह गैंगवॉर का मामला नहीं है. यह आपसी दुश्मनी की वजह से फायरिंग का मामला है. यह वारदात महरौली थाना के कमांडर चौक के पास हुई है.

साउथ दिल्ली में दिनदहाड़े चली कई राउंड गोलियां, 1 घायल; इलाके में पसरा सन्नाटा
प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके साउथ दिल्ली के मेहरौली गुरुग्राम रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक गुरुवार को दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. हथियारबंद बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी. गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच

मौके से मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 राउंड गोलियां चलाई गई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और आला पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. स्पॉट को घेरकर वहां पर छानबीन की जा रही है. मौके पर क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

आपसी दुश्मनी की जताई जा रही आशंका

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि यह गैंगवॉर का मामला नहीं है. यह आपसी दुश्मनी की वजह से फायरिंग का मामला है. यह वारदात महरौली थाना के कमांडर चौक के पास हुई है. अरुण लोहिया नाम के शख्स को गोली लगी है, जो गाड़ी में सवार था. अभी तक की छानबीन में यह पता चला है कि गोली चलाने वाले पीड़ित को जानते हैं, उसी के गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-  JNU में तुर्की बंद, सेब से लेकर टूरिज्म तक... पाकिस्तान के 'ड्रोन दोस्त' को जानें क्या-क्या जवाब

अंबेडकर हॉस्टल में एंट्री नहीं मिलने पर भड़के राहुल, पूछा- नीतीश कुमार को किस बात का डर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com