सोनीपत (Sonipath) से गुजरने वाले मेरठ-झज्जर राष्ट्रीय राजमार्ग (Meerut - Jhajjar National Highway) पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार बैरिकेड से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई. इस हादसे में कार सवार तीन मेडिकल छात्रों की जलकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंन बताया कि नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर और रेवाड़ी निवासी संदेश, गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक पीजीआई में तृतीय वर्ष के छात्र हैं.
उन्होंने बताया कि सभी छह गुरुवार तड़के कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि राई गांव के पास एमबीबीएस छात्रों की कार बैरिकेड से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की जलकर मौत हो गई जबकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर व नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी काफी गंभीर बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं