देश में जारी कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने देश के नाम संदेश दिया. सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना संकट में डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है. हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे. धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी देशवासी अपने घर पर सुरक्षित होंगे और लॉकडाउन का पालन कर रहे होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "हमारे योद्धा व्यक्तिगत सुरक्षा के अभाव होने के बावजूद इस लड़ाई को जीतने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी निजी सुरक्षा उपकरण के अभाव में भी इलाज कर रहे हैं. पुलिस डॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है. सरकारें भी कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं." उन्होंने कहा कि हमें इस सभी का सम्मान करना है, कई जगहों पर डॉक्टरों के साथ बुरा बर्ताव करने की खबरें आई हैं, ये गलत है.
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश:-
— Congress (@INCIndia) April 14, 2020
कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। pic.twitter.com/Sl4zkKURTv
उन्होंने कहा, "आज देश कोरोनावायरस की जंग लड़ रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए योद्धाओं की हर मदद के लिए तैयार है. कांग्रेस कार्यकर्ता आपकी हर संभव मदद करेगा. हम आपके साथ खड़े हैं. हम जल्द ही इस संकट से बाहर निकल जाएंगे." इससे पहले सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखकर पांच ठोस सुझाव दिए थे.
देश मे कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 10,363 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं इस खतरनाक बीमारी से अब तक 339 लोगों की जान गई है जबकि 1036 लोग ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1211 नए मामले सामने आए और 31 संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं