विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2020

अस्‍पताल में भर्ती प्रणब मुखर्जी को लेकर बेटे ने किया पोस्‍ट, 'मेरे पिता ने हमेशा कहा है..'

अपने ट्वीट में अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने पिता की लाइन को भी कोट किया. उन्‍होंने लिखा, '96 घंटों का ऑब्‍जर्वेशन पीरियड आज समाप्‍त हो रहा है मेरे पिता के प्रमुख पैरामीटर अभी स्थिर बने हुए हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है..'

अस्‍पताल में भर्ती प्रणब मुखर्जी को लेकर बेटे ने किया पोस्‍ट, 'मेरे पिता ने हमेशा कहा है..'
प्रणब मुखर्जी दिल्‍ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल में भर्ती हैं
नई दिल्‍ली:

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)अभी भी वेंटीलेटर पर ही हैं. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने आज एक ट्वीट करके कहा है, ''उनके पिता पर उपचार का असर हो रहा है और 96 घंटों का ऑब्‍जर्वेशन पीरियड आज समाप्‍त हो रहा है.'' 84 वर्षीय प्रणब को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और सोमवार को ब्रेन सर्जरी के बाद से उन्‍हें दिल्‍ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. अपने ट्वीट में अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने पिता की लाइन को भी कोट किया. उन्‍होंने लिखा, '96 घंटों का ऑब्‍जर्वेशन पीरियड आज समाप्‍त हो रहा है मेरे पिता के प्रमुख पैरामीटर अभी स्थिर बने हुए हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है. मेरे पिता ने हमेशा कहा है, 'मुझे भारत के लोगों से उससे बहुत अधिक मिला है जो मैंने उन्‍हें दिया है.कृपया उनके लिए प्रार्थना कीजिए.'

आर्मी हॉस्पिटल ने कहा है कि मुखर्जी की स्थिति में सुबह कोई बदलाव नहीं देखा गया. वे इंटेंसिव केयर में हैं और उन्‍हें अभी भी वेंटीलेटर सपोर्ट पर गया है.प्रणब दा की बेटी शमिष्‍ठा (Sharmistha Mukherjee) ने भी एक ट्वीट करके कहा है कि उनके पिता की स्थिति और नहीं बिगड़ी है और रोशनी को लेकर उनकी आंखों के रिएक्‍शन में कुछ सुधार हुआ है.

मुखर्जी के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में मंगलवार को आईं अटकलोंभरी और फेक न्‍यूज को लेकर अभिजीत और शमिष्‍ठा ने बकवास बताया. देशभर के लोगों ने प्रणव मुखर्जी के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com