विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

केजरीवाल की सख्त हिदायत के बाद भी सोमनाथ भारती गायब

केजरीवाल की सख्त हिदायत के बाद भी सोमनाथ भारती गायब
दिल्ली का द्वारका नार्थ पुलिस थाना।
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस बुधवार को भी सोमनाथ भारती का इंतजार करती रही लेकिन उन्होंने सरेंडर नहीं किया। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। मंगलवार को हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद से ही भारती का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि सोमनाथ भारती को कानून का सम्मान करना चाहिए।

केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'भाग क्यों रहे हैं?'
इस बीच पूर्व कानून मंत्री से कानून के भगोड़े बने सोमनाथ अब पार्टी के लिए भी बोझ बन चुके हैं। लगातार हो रही किरकिरी पर खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'सोमनाथ सरेंडर क्यों नहीं कर रहे हैं? वे भाग क्यों रहे हैं? वे जेल जाने से इतना डर क्यों रहे हैं? अब सोमनाथ पार्टी और परिवार के लिए शर्मिंदगी का सबब बन रहे हैं। उन्हें पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए। '

बचाव करने वालों के भी सुर बदले
कमांडर केजरीवाल के इस बदले मूड ने कल तक सोमनाथ का बचाव कर रहे नेताओं के भी सुर बदल दिए। आप नेता संजय सिंह और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सोमनाथ भारती को बिना देर किए कोर्ट और पुलिस के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए। हैरानी इस बात की है कि केजरीवाल की इतनी कड़ी हिदायत के बावजूद सोमनाथ ने अभी तक सरेंडर नहीं किया। क्या अब वे केजरीवाल के कंट्रोल से भी बाहर हैं?

इस बीच सोमनाथ पर उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा के मामले में पुलिस सोमनाथ के भाई ,बहन और कुछ करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, सरेंडर नहीं किया, केजरीवाल का ट्वीट, पत्नी को प्रताड़ना का मामला, पूर्व कानून मंत्री, दिल्ली सरकार, Somnath Bharati, Delhi Police, Kejriwal, Delhi Ex Law Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com