अहमदाबाद : सोलर पावर यानी सौर ऊर्जा से उड़ने वाला विमान अहमदाबाद पहुंच गया है। सोलर इम्पल्स 2 नाम के इस विमान ने सोमवार को अबू धाबी से उड़ान भरी थी। पहले पड़ाव पर विमान ओमान की राजधानी मसकट पहुंचा और उसके बाद अब अहमदाबाद पहुंचा है।
सोलर इम्पल्स का तीसरा पड़ाव वाराणसी होगा। सूरज की रोशनी से चलने वाले इस विमान को 12 जगहों पर रुकना है और ये पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर वापस अबू धाबी पहुंचेगा। वैसे तो यह सफर 5 महीने में पूरा होगा, लेकिन इस दौरान फ्लाइट टाइम करीब 25 दिन का होगा।
सोलर इंपल्स के ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया है, 'मोनाको स्थित मिशन कंट्रोल की ओर से बेरट्रांडपिकार्ड को बधाई। स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 25 मिनट पर उतरा।' परियोजना के सह-संस्थापक और एसआई-2 के को-पायलट आंद्रे बोशबर्ग ने कहा, 'यह परियोजना उर्जा बचाने के बारे में है, इसलिए विमान को हल्का बनाना बहुत महत्वपूर्ण है।' आज ही शहर पहुंचे बोशबर्ग ने कहा, 'अहमदाबाद बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है... नवीकरणीय (ऊर्जा) के क्षेत्र में मैं गुजरात की विविधता से प्रभावित हूं।'
इनपुट्स एजेंसी से भी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं