विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

विश्व भ्रमण के लिए तैयार, अक्षय ऊर्जा से चलने वाली नौका

विश्व भ्रमण के लिए तैयार, अक्षय ऊर्जा से चलने वाली नौका
सोलर इंपल्‍स का फाइल फोटो
सैंट मालो (फ्रांस): केवल अक्षय ऊर्जा और हाइड्रोजन से चलने वाली नौका जिसे समुद्र का सोलर इंपल्स नाम दिया गया है, पूरे विश्व की ऐतिहासिक यात्रा के लिए तैयार हो रही है.

केवल सौर उर्जा का इस्तेमाल करके जुलाई में पूरे विश्व का भ्रमण पूरा करने वाले सोलर इंपल्स की तरह समुद्र में अक्षय ऊर्जा से चलने वाली नौका 'एनर्जी आब्जर्वर' को सूर्य, हवा और स्वत: उत्पन्न हाइड्रोजन से ऊर्जा मिलेगी.

यह नौका अगले वर्ष फरवरी में विश्व भ्रमण के लिए निकलेगी. यह नौका फ्रांस के पश्चिमी तट पर सैंट मालो बंदरगाह पर खड़ी है और इसमें सौर पैनलों, विंड टर्बाइन और अन्य उपकरण लगाये जाने हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समुद्र का सोलर इंपल्‍स, सोलर इंपल्स, अक्षय ऊर्जा, Solar Impulse Of Seas, Solar Impulse, Renewable Energy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com