विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2019

सोहराबुद्दीन के भाई ने सीबीआई निदेशक से बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करने की गुजारिश की

सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामला : रुबाबुद्दीन ने पत्र में कहा, सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील करे सीबीआई

सोहराबुद्दीन के भाई ने सीबीआई निदेशक से बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करने की गुजारिश की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय.
मुंबई:

मुठभेड़ में मारे गए सोहराबुद्दीन शेख के भाई रुबाबुद्दीन शेख ने सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखकर सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील करने की गुजारिश की है.

स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र में रुबाबुद्दीन ने लिखा है कि मामले में मैं शिकायतकर्ता हूं और जिस तरह से सीबीआई की अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है वह कानून के हिसाब से नहीं है. साथ ही प्रथम दृष्टया असमर्थनीय और कानून सम्मत नहीं है.

यह भी पढ़ें : सोहराबुद्दीन एनकाउंटर : CBI राजनीतिक उद्देश्य से लिखी कहानी को साबित करने के लिए झूठे सुबूत गढ़ती रही

उन्होंने लिखा है कि ऐसा लगता है कि अदालत तथ्यों और सबूतों को सही परिपेक्ष्य में देखने में असफल रही है. इसलिए आपसे निवेदन है कि फैसले के खिलाफ अपील करें.

VIDEO : सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में सभी 22 आरोपी बरी

रुबाबुद्दीन ने अपने इस पत्र की कॉपी भारत सरकार के गृह सचिव , कैबिनेट सचिव और गृहमंत्री को भी भेजी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com