विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

भारत में META ने इस वजही से की कार्रवाई...

सोशल मीडिया कंपनी मेटा (META)  ने जुलाई में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम पर 2.7 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की. कंपनी ने बुधवार को अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

भारत में META ने इस वजही से की कार्रवाई...
कंपनी ने बताया कि फेसबुक पर 1.73 करोड़ स्पैम कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. 
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया कंपनी मेटा (META) ने जुलाई में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम पर 2.7 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की. कंपनी ने बुधवार को अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी. कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 का पालन करने के लिए फेसबुक पर 2.5 करोड़ पोस्ट और इंस्टाग्राम पर 20 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की.

कंपनी ने बताया कि फेसबुक पर 1.73 करोड़ स्पैम कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके बाद ‘वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि' से संबंधित 27 लाख पोस्ट और ‘हिंसक और ग्राफिक सामग्री' से संबंधित 23 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: