विज्ञापन

उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी

नैनीताल, मसूरी, चकराता, मुक्तेश्वर, सुरकंडा, टिहरी, जोशीमठ आदि जगह शामिल है. केवल 23 और 24 ही नहीं बल्कि 27 और 28 दिसंबर को भी इन हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में ठंड  का असर बढ़ने लगा है और इसके साथ ही सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने ठंड और भी बढ़ा दी है. अब दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के साथ ही पहाड़ों में एक बार फिर बर्फबारी शुरु होने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज और कल में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किन हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. 

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 1800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. इनमें नैनीताल, मसूरी, चकराता, मुक्तेश्वर, सुरकंडा, टिहरी, जोशीमठ आदि जगह शामिल है. केवल 23 और 24 ही नहीं बल्कि 27 और 28 दिसंबर को भी इन हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर की छुट्टियों के लिए पहाड़ों में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से ही अपनी डेस्टिनेशन तय कर लें. 

उत्तराखंडबारिशहिमाचलबर्फबारी
मसूरी23 दिसंबरमनाली23-24 दिसंबर
चकराता23 दिसंबरशिमला23-24 दिसंबर
मुक्तेश्वर27-28 दिसंबरकुफरी23-24 दिसंबर
सुरकंडा23 दिसंबरसोलन23 दिसंबर
टिहरी23,27,29 दिसंबरकुल्लु23-24 दिसंबर
जोशीमठ23,24 दिसंबरकसौली23-24 दिसंबर को बारिश की संभावना
नैनीताल23,27 और 28 दिसंबरस्पिति23 और 24 दिसंबर

वहीं हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कलपा, कसौली, कुफरी, कुल्लु, मनाली, शिमला, सोलन और स्पिति में भी आज और कल बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तो छुट्टियों के इस सीजन में आप भी अपनी डेस्टिनेशल डिसाइड कर लें और पैकिंग करते हुए गर्म कपड़े रखना न भूलें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com