शिमला, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, कुफरी, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और डलहौजी... पहाड़ों में हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है... दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, समेत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी ने सैलानियों ,किसानों और व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. सोमवार को हल्की बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई, जबकि कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. ऐसे में कश्मीर की डल झील जम गई है. हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई, जिसके कारण राज्य में 30 सड़कें बंद हो गईं और अटल टनल के पास 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के सिलसिला साल के अंतिम दिनों में भी जारी रहेगा.
उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने सैलानियों के चेहरे खिले
चमोली के नीति घाटी में चट्टानों से गिर रहा पानी जमा हुआ है बह रही नदी भी धीरे-धीरे बर्फ की चादर में जम रही है, तो चकराता के लोखंडी में भी सफेद चादर छा गयी है, सैलानी बर्फ का मजा ले रहे हैं. साल 2024 के अंतिम हफ्ते में उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने सैलानियों ,किसानों और व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते पर्यटकों का रुख पर्यटकों स्थलों पर हो गया है.
वहीं बर्फबारी और बारिश के चलते उत्तराखंड में पारा काफी गिर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, तो मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के सिलसिला साल के अंतिम दिनों में भी जारी रहेगा. नैनीताल में भी नए साल ओर बर्फबारी के मजा लेने पर्यटकों की भीड़ लगानी शुरू हो गयी है तो भीड़ नियंत्रण के इंतजाम भी किये जा रहे हैं.
हिमाचल में बर्फबारी के बाद संड़के बंद, फंसे लोग
हिमाचल की राजधानी शिमला, कुफरी और डलहौजी में बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर से ढंक दिया है. इससे लोगों के चेहरे खिल गए हैं. सोमवार को शिमला, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति जिलों के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिसके बाद पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. बर्फबारी के चलते 3 नेशनल हाईवे बंद हो गई हैं. मनाली के धुंधी में 1000 से ज्यादा पर्यटक वाहन फंस गए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
बर्फबारी से सेब उत्पादकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है, जिससे ऊपरी शिमला क्षेत्र में अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है. हालांकि, ऊना, हमीरपुर, चंबा और मंडी समेत निचली पहाड़ियों में भीषण शीतलहर जारी रही. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ताबो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की संभावना है.
कश्मीर में डल झील जमी पारा शून्य से नीचे
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. खूबसूरत डल डील जम गई है. कश्मीर में शनिवार को 40 दिनों की सबसे भीषण सर्दी की अवधि चिल्लई कलां शुरू हो गई. मौसम विभाग ने पर्यटकों से कहा है कि वे कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रहने और सड़कों पर बर्फीली स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए परामर्श का पालन करें. घाटी में भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रही, जिससे पानी की आपूर्ति वाली पाइपलाइनें में बर्फ जम गईं, जबकि कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई. मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से करीब चार डिग्री अधिक था. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में बूंदाबांदी, पारा गिरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा तथा न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में दिन में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है.
हरियाणा में अंबाला में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में भी अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि हरियाणा के हिसार (10.8 डिग्री), रोहतक (11.8 डिग्री) और गुरुग्राम (11.4 डिग्री) सहित कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम था. अमृतसर में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री जबकि लुधियाना में 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. पंजाब में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा के करीब या उससे नीचे रहा और गुरदासपुर में चार डिग्री तापमान दर्ज किया गया और भीषण ठंड रही.
ये भी पढ़ें :- दिसंबर की ठंड भी खो गई, हिमालय में घटते जंगलों की ये रिपोर्ट खतरे का संकेत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं