
स्मृति ईरानी ने तीन तलाक के मुद्दे पर ममता बनर्जी को घेरा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी से तीन तलाक पर विचार जानने चाहें
कोलकाता में ईरानी ने कहा कि ममता दीदी तीन तलाक पर क्या कहना चाहेंगी
ममता बनर्जी, ओडिशा में नवीन पटनायक से मुलाकात कर रही हैं
वहीं कोलकाता में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बनर्जी की तरफ एक गुगली मारते हुए कहा 'मैं उस राज्य में हूं जहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं. तो जब हम न्याय की बात कर रहे हैं तो मैं जानना चाहूंगी कि ममता दीदी का ट्रिपल तलाक पर क्या कहना है.' हालांकि बनर्जी ने इस मुद्दे पर अपनी राय सामने नहीं रखी है. ईरानी का यह सवाल बीजेपी के ममता बनर्जी पर लगाए जाने वाले अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की तरफ इशारा करता है.
इधर ममता बनर्जी के पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के दौरान बजरंग दल और बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने ममता वापस जाओ के नारे लगाए. प्रदर्शकारियों ने ममता के मंदिर में जाने पर इसलिए विरोध जताया क्योंकि वह कथित तौर पर बीफ के सेवन का समर्थन करती हैं. बुधवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ममता बनर्जी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि 'ओए दिल्लीवालों, आपसे दिल्ली संभलती नहीं और आप देश भर में कहते फिरते हैं कि बंगाल, ओडिशा और बिहार बुरे हैं. हम सब बुरे हैं, बस आप ही अच्छे हैं?'
अपनी बात पूरी करते हुए ममता ने कहा 'सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. अगर बीजेपी हमें परेशान करेगी तो क्या हम चुपचाप बैठकर तमाशा देखेंगे. हम उनके इलाकों में जाएंगे.' ममता ने यह भी कहा था कि 'मैं एक हिंदू हूं लेकिन मेरा हिंदुत्व, हिंदवाद के लिए अपमान नहीं है. बीजेपी तो हिंदु धर्म पर एक धब्बा है. उनकी राजनीति फूट डालो और राज करो है.'
फेसबुक पर भी बनर्जी ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा 'धार्मिक संगठन का एक हिस्सा जो कि केंद्र में शासित राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता है और जिसके कई अन्य संस्थाएं भी हैं, मेरे विचारों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत कर रही हैं, वह फेक अकाउंट के जरिए मेरी तस्वीरों के साथ लोगों को भ्रमित कर रही है.'
नारद FIR के बाद लेफ्ट ने दावा किया गया है कि बीजेपी और तृणमूल के बीच साठगांठ है. हालांकि स्मृति ईरानी ने इसे पूरी तरह खारिज किया है और बनर्जी के आरोपों से जाहिर होता है कि दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ रहा है. देखना होगा कि अगले हफ्ते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे में यह तनाव क्या मोड़ लेता है. भुवनेश्वर में हालिया हुई बीजेपी कार्यकारिणी बैठक में पार्टी ने राज्य में चार साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मिशन बंगाल 2021 की घोषणा की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं