विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2021

स्काई डाइविंग, रिवर राफ्टिंग से लेकर तेज रफ्तार कारें : कुछ ऐसी है आनंद गिरि की लाइफस्टाइल

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में, आनंद गिरि रिवर राफ्टिंग, फ्रांस में टूर, रेस ट्रैक पर लेम्बोर्गिनी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं.

स्काई डाइविंग, रिवर राफ्टिंग से लेकर तेज रफ्तार कारें : कुछ ऐसी है आनंद गिरि की लाइफस्टाइल
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में सवालों के घेरे में आनंद गिरि
लखनऊ/नई दिल्ली:

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri) पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि ने खुदकुशी की है.  इस बीच, महंत (नरेंद्र गिरि) की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार उनके शिष्य आंनद गिरि की लग्जरी लाइफस्टाइल की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. आनंद गिरि की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि वह "एक महिला के साथ मॉर्फ फोटो" को लेकर दबाव में थे. उन्होंने लिखा कि आनंद गिरि एक महिला के साथ उनकी "मॉर्फ की गई फोटो" को वायरल करने की कोशिश कर रहे थे, जो "उन्हें शर्मसार करेगा." नरेंद्र गिरि ने इस साजिश के पीछे आनंद गिरि और दो अन्य लोगों का नाम बताया था. 

आनंद गिरि ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर विश्वभ्रमण लाइफस्टाइल की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक वीडियो में आनंद गिरि स्काई डाइविंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के वोलोंगोंग का है, जहां आनंद गिरि स्काई डाइविंग के दौरान  पैराशूट खोलने से पहले थम्स अप करते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई अन्य तस्वीरों में, आनंद गिरि रिवर राफ्टिंग, फ्रांस में टूर, रेस ट्रैक पर लेम्बोर्गिनी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. अन्य फोटोज में आनंद गिरि बीएमडब्ल्यू की सनरूफ से बाहर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

आनंद गिरि का कहना है कि "मैंने अपना पूरा जीवन यहां बिताया है और कभी कोई पैसा नहीं लिया. मेरे और गुरु जी के बीच सब कुछ अच्छा था. इसलिए मैं सरकार से मामले की पूरी जांच करने का अनुरोध करता हूं."

बाघंबरी मठ के महंत  नरेंद्र गिरि ने कथित तौर पर धोखाधड़ी और वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप में आनंद गिरि को निष्कासित कर दिया था. हालांकि, बाद में पैच-अप हो गया था. एक वीडियो में आनंद गिरि को अपने गुरु (महंत नरेंद्र गिरि) के चरणों में क्षमा मांगते हुए दिखाया गया था. 

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

- - ये भी पढ़ें - -
* सुसाइड नोट के अलावा महंत नरेंद्र गिर‍ि ने मोबाइल पर वीडियो स्‍टेटमेंट भी किया था रिकॉर्ड : पुलिस सूत्र
* यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच CBI को सौंपी
* महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग, गंगा स्नान के बाद बाघंबरी मठ में ही दी गई भू-समाधि

वीडियो: सुसाइड नोट के अलावा महंत नरेंद्र गिरि ने मोबाइल पर वीडियो स्‍टेटमेंट भी किया था रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com