विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2013

गारमेंट कारखाने में आग लगने से छह मरे

नई दिल्ली:

मध्य दिल्ली के न्यू रंजीत नगर इलाके में पर्स बनाने के एक दोमंजिला कारखाने में आग लगने से कम से कम छह लोगों के मारे जाने की आशंका है और 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम 5 बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर सात दमकल वाहन भेजे गए लेकिन आग बुझाने में तीन घंटे का समय लग गया।

दमकलकर्मियों ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आग बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से लगी।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित कारखाने की इमारत के भूतल पर जब आग लगी तब कारखाने में कई मजदूर थे। इसके बाद दूसरे मंजिलों पर भी आग लग गई और कमरों में धुआं भर गया। जब तक दमकल वाहन यहां पहुंचते तब तक पूरी इमारत आग की चपेट में आ चुकी थी।

देर शाम तक यहां राहत एवं बचाव अभियान जारी था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गारमेंट फैक्टरी में आग, फैक्टरी में आग, पर्स बनाने का कारखाना, Fire In Garment Factory