कारोबारी की हत्या के बाद घटनास्थल पर जुटे जवान व स्थानीय लोग.
Bihar Crime: बिहार में अपराध थम नहीं रहा है. बीते 7 दिन में राज्य में हत्या की 17 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब शनिवार रात राजधानी पटना के साथ-साथ सीतामढ़ी से अपराध की दो बड़ी घटनाएं सामने आई. पहली घटना सीतमढ़ी से सामने आई. जहां एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला शहर के मेहसौल चौक पर की है. यहां शनिवार रात बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कारोबारी पुटू खान को गोली मार दी.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना पटना के कंकड़बाग से सामने आई, जहां शनिवार शाम एक पार्क में कई राउंट फायरिंग हुई.

घटनास्थल पर छानबीन के लिए पहु्ंचे जवान.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. आक्रोशित लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर सीतामढ़ी के SP अमित रंजन पहुंचे और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा किया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है. सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा जांच जारी है.
कंकड़बाग में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत
सीतामढ़ी में कारोबारी की हत्या के अलावा पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कंकड़बाग के एफ सेक्टर पार्क में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. लगभग 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई है. जिससे दहशत का माहौल बन गया.
घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस, पार्क से मिले खोखे
फायरिंग की घटना के बाद लोग पार्क से अपने घरों की ओर भाग गए. पूरा पार्क खाली हो गया है. वहां मौजूद लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. फिर कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद अपराधी स्कूटी से निकल गए. फिलहाल कंकड़बाग थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. मौके से खोखे भी मिले हैं. पार्क में पुलिसकर्मी मौजूद हैं.
बिहार में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही हत्याएं
मालूम हो कि बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा है. पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है. गोपाल खेमका के अलावा पटना में बालू कारोबारी, निजी स्कूल संचालक की भी हत्या हुई. शुक्रवार रात भी पटना में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी.
इसके अलावा नालंदा, पूर्णिया, मुजफ्फपुर, वैशाली सहित अलग-अलग जिलों से भी हत्या की घटनाएं सामने आई है. राज्य में चुनाव से पहले बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्षी दल सवाल खड़े कर रही है. शनिवार को तो डिप्टी सीएम विजय सिन्हा तक ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए.
(सीतामढ़ी से अमरनाथ सहगल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें - पुलिस की कमजोरी... बिहार में बेकाबू अपराध पर डिप्टी CM सहित NDA नेताओं का जिम्मेदारी से किनारा, सीएम भी साइलेंट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं