विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

सिंगापुर के DY PM ने की गुजरात सरकार की तारीफ, कहा- राज्य में कारोबारी माहौल से निवेशक खुश

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात और सिंगापुर के बीच रिश्ते दीर्घकालिक निवेश और उद्योग प्रोत्साहन के लिहाज से काफी मजबूत रहे हैं.

सिंगापुर के DY PM ने की गुजरात सरकार की तारीफ, कहा- राज्य में कारोबारी माहौल से निवेशक खुश
अहमदाबाद:

सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राज्य में कारोबारी माहौल से निवेशक काफी संतुष्ट हैं. भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे वॉन्ग ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर अपने देश के निवेशकों की तरफ से संतोष जताया उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार की नीतियों और कारोबार को बढ़ावा देने वाले माहौल से निवेशक काफी खुश हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री ने गुजरात में निवेश करने वाले अपने देश के उद्यमियों का ब्योरा भी साझा किया. उन्होंने गुजरात में ढांचागत क्षेत्र के विकास के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात और सिंगापुर के बीच रिश्ते दीर्घकालिक निवेश और उद्योग प्रोत्साहन के लिहाज से काफी मजबूत रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंगापुर आगे होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलनों में भी जोरशोर से शिरकत करता रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com