दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala)का नार्को टेस्ट खत्म हो गया है. रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट 10 बजे शुरू हुआ, जो घंटे में खत्म हो गया. नार्को टेस्ट पूरा होने के बाद आफताब को डॉक्टर्स की राय के मुताबिक 2 या 3 दिन बाद फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) लैब लाया जाएगा. यहां उसका पोस्ट नार्को टेस्ट होगा.
फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) के सूत्रों के मुताबिक, पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान आफताब पूनावाला को नार्को टेस्ट के दौरान दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा. अगर उसके पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को टेस्ट में दिए गए जवाबों में अंतर होगा, तो उससे पूछा जाएगा कि ऐसा क्यों है. इस दौरान FSL के एक्सपर्ट्स आरोपी से बातचीत भी करेंगे.
बता दें कि किसी भी सब्जेक्ट के नार्को टेस्ट का पोस्ट नार्को टेस्ट एक जरूरी पार्ट होता है. इसके बिना किसी भी सब्जेक्ट का नार्को टेस्ट पूरा नहीं माना जाता. ऐसे में रिपोर्ट पेंडिंग हो जाती है.
तैयार हो रही पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट
आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है, जिसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान आफताब ने कबूल किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की. साथ ही यह भी कहा कि उसको श्रद्धा की हत्या का कोई अफसोस नहीं है.
आफताब की नई गर्लफ्रेंड से भी हुई पूछताछ
मई में श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब ने नई लड़की को डेट करना शुरू किया था. उसकी नई गर्लफ्रेंड पेशे से एक साइकेट्रिस्ट है. उसने पुलिस को बताया कि वह अक्टूबर में दो बार आफताब के घर गई थी, लेकिन उसे कभी महसूस नहीं हुआ कि इस घर में किसी का मर्डर हुआ है या यहां किसी इंसानी शरीर के टुकड़े रखे हुए थे. दोनों की मुलाकात उसी बम्बल ऐप पर हुई थी, जिसके जरिए श्रद्धा और आफताब मिले थे. पुलिस को लड़की ने यह भी बताया कि आफताब ने उसे 12 अक्टूबर को एक आर्टिफिशियल रिंग दी थी. पुलिस ने उससे यह रिंग बरामद कर ली है और उसका बयान रिकॉर्ड कर लिया है.
आफताब को हमले से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला इनाम
उधर, रोहिणी FSL में सोमवार शाम को हुए हमले में आफताब को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम मिला है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तारीफ करते हुए उनको 10-10 हजार रुपये दिए हैं. आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के बाहर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की थी. इनके हाथों में तलवारें थीं. पुलिस ने इन हमलावरों से आफताब को बचाया था.
ये भी पढ़ें:-
Shraddha Murder Case: आफताब का नार्को टेस्ट खत्म, 2 घंटे तक पूछे गए सवाल, कुछ देर में होगा डिस्चार्ज
आफताब की दरिंदगी सुनकर हैरान है डॉक्टर गर्लफ्रेंड, कहा- "बहुत ज्यादा केयरिंग लगा था"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं