विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होने भरूच जाएंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान अंकलेश्वर जाएंगे और 78 किलोमीटर की यात्रा में शामिल होंगे.

गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होने भरूच जाएंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होने भरूच जाएंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी द्वारा आयोजित गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होने गुजरात के भरूच जिले की विधानसभा अंकलेश्वर जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से सूरत के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान के एक और मंत्री पर लगा कुर्सी के दुरुपयोग का आरोप

भोपाल से वे अंकलेश्वर जाएंगे और 78 किलोमीटर की यात्रा में शामिल होंगे. शिवराज यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे. शिवराज अंकलेश्वर से भरूच के 40 किलोमीटर की यात्रा में कई स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेंगे. इसके बाद वो भरूच से बड़ौदा तक 85 किलोमीटर की यात्रा में शामिल होंगे.

इसी के साथ बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा था कि राज्य के किसानों की उपज समर्थन मूल्य से कम पर नहीं बिकने दी जाएगी, किसानों को भावांतर भुगतान योजना के जरिए महाबोनस देने की व्यवस्था की गई है. चौहान ने किसानों से ग्राम सभाओं को सीधे संबोधित (लाइव) करते हुए कहा, 'सरकार ने किसानों के लिए महाबोनस की व्यवस्था भावांतर भुगतान योजना द्वारा की है. इसका लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य है. किसान भाई पंजीयन करवाने में चूके नहीं, अन्यथा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com