विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

संजय राउत को लगातार तीसरी बार राज्यसभा भेजेगी शिवसेना, बनाया उम्मीदवार

संजय राउत को लगातार तीसरी बार राज्यसभा भेजेगी शिवसेना, बनाया उम्मीदवार
मुंबई: शिवसेना ने मंगलवार को अपने नेता संजय राउत को 11 जून को प्रस्तावित राज्यसभा चुनाव में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवार बनाया।

पार्टी ने मुंबई में घोषणा की कि महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सरकार में शिवसेना के मंत्री सुभाष देसाई और दिवाकर रावटे 10 जून को प्रस्तावित विधान परिषद चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

राउत लगातार दो कार्यकाल के लिए पार्टी के सांसद रहे हैं और उनका वर्तमान कार्यकाल चार जुलाई 2016 को समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों पर मतदान होना है, जबकि विधान परिषद में दस पद खाली हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, संजय राउत, राज्यसभा चुनाव, उम्मीदवार, Shiv Sena, Nomination, Sanjay Raut, Rajya Sabha Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com