विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

शिवसेना के नांदेड़ से विधायक हेमंत पाटिल ने देवगिरी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका, ट्रेन में गंदगी बताई वजह

शिवसेना के नांदेड़ से विधायक हेमंत पाटिल ने देवगिरी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका, ट्रेन में गंदगी बताई वजह
शिवसेना विधायक हेमंत पाटिल
मुंबई: शिवसेना के नांदेड़ से विधायक हेमंत पाटिल ने देवगिरी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका। उन्होंने ट्रेन को रोकने के लिए ट्रेन में गंदगी वजह बताई है।

पाटिल ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी वजह से जो ट्रेन लेट हुई उसके लिए वे माफी मांगते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि ट्रेन में जो बेडरोल दिए जाते हैं, वे साफ नहीं है। ट्रेनों में सफाई नहीं है। खाना भी ठीक नहीं है।
 

उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रेन जनता के हित के लिए रोकी। उन्होंने कहा कि विधायकों को किनारे के बर्थ दिए गए हैं जबकि जो लोग एजेंट से टिकट ले रहे हैं उनको सही बर्थ मिल रहा है।

उन्होंने ट्रेन में चूहों के होने की शिकायत भी की और एक वीडियो में दिखाया है जिसमें चूहा ट्रेन में खाना खा रहा है।
 
(हेमंत पाटिल द्वारा उपलब्ध कराए वीडियो का ग्रैब)

उन्होंने कहा कि कल ही मैंने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सुविधाओं को सुधारने की बात कही थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए यह नाराजगी थी ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके।

उन्होंने कहा कि मैंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मैसेज भी दिए पर कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा, कि मैंने वीडियो भी बनाया जिसमें चूहा उनका खाना खा रहा है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, हेमंत पाटिल, नांदेड़, देवगिरी एक्सप्रेस, ट्रेन में गंदगी, ट्रेन में चूहा, Shiv Sena, Hemant Patil, Nanded, Devgiri Express, Dirty Train, Mouse In Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com