विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- अमित शाह कट्टर राष्ट्रवादी हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि...

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कट्टर राष्ट्रवादी हैं लेकिन उन्हें यह तथ्य समझना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- अमित शाह कट्टर राष्ट्रवादी हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि...
शिवसेना नेता संजय राउत और गृहमंत्री अमित शाह- (फाइल फोटो)
पुणे:

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कट्टर राष्ट्रवादी हैं लेकिन उन्हें यह तथ्य समझना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है. शिवसेना से राज्यसभा के सदस्य मीडिया समूह लोकमत की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. लोगों के साथ साक्षात्कार के दौरान उनसे कुछ लोकप्रिय नेताओं के गुण बताने और उन्हें कुछ सलाह देने को कहा गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में राउत ने कहा कि वह बहुत मेहनती व्यक्ति हैं. ‘‘मेरे पास उनका सलाह देने का अधिकार नहीं है. वह प्रधानमंत्री हैं.''

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर दोहराया अपना विवादित बयान लेकिन इस बार...?

बेहद रहस्यमयी अंदाज मे राउत ने कहा, ‘‘लेकिन पत्रकार होने के नाते मैं कहूंगा कि उन्हें अपने साथ काम करने वालों के बीच क्या चल रहा है, इसकी खबर रखनी चाहिए.'' जब शाह की बारी आयी तो शिवसेना नेता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष कट्टर राष्ट्रवादी हैं और अनुच्छेद 370 हटाने जैसे उनके कुछ फैसले स्वागत योग्य हैं.''

...जब CM नीतीश कुमार से पूछा गया CAA-NRC पर सवाल तो हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए टाल दिया

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कुछ मामलों में उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है और उन्हें विपक्ष के विचारों को समझना चाहिए.'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राउत ने कहा, ‘‘वह दिल के अच्छे हैं लेकिन उन्हें कम से कम 15 घंटे पार्टी कार्यालय में गुजारने चाहिए.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- अमित शाह कट्टर राष्ट्रवादी हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि...
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com