विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

विवादास्पद कार्टून पर उद्धव ठाकरे ने मराठा समुदाय से मांगी माफी

विवादास्पद कार्टून पर उद्धव ठाकरे ने मराठा समुदाय से मांगी माफी
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मराठा समुदाय के बारे में 25 सितंबर को सामना व दोपहर का सामना में छपे विवादास्पद कार्टून पर शनिवार को माफी मांग ली. कार्टून में मराठा समुदाय का मजाक उड़ाया गया था.

कार्टूनिस्ट श्रीनिवास प्रभुदेसाई द्वारा माफी मांगने के बाद उद्धव ने माफी मांगी है. पूरे प्रदेश के मराठा समुदाय ने कार्टून का विरोध किया था और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था. ठाकरे ने यहां दोपहर में संवाददाताओं से कहा, 'कार्टून के कारण विवाद अब शांत हो चुका है, लेकिन मेरे दिमाग में चल रही उथल-पुथल अभी तक शांत नहीं हुई है. इसलिए माफी मांग रहा हूं.' ठाकरे इस प्रकाशन समूह के संपादक हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्धव ठाकरे, सामना कार्टून, मराठा प्रदर्शन, मराठा कार्टून, Uddhav Thackeray, Saamana Cartoon, Maratha Agitation, Maratha Cartoon