विज्ञापन
5 days ago
नई दिल्ली:

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत की खबर से हर कोई सदमे में हैं. इतनी कम्र उम्र में लोगों की चहेती स्टार का दुनिया को अलविदा कह जाना सबके लिए किसी झटके से कम नहीं है. इस बीच शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर कई तरह के  सवाल उठ रहे हैं.  ‘कांटा लगा गर्ल' से चर्चित जरीवाला (42) को शुक्रवार रात 11:15 बजे उनके पति पराग त्यागी अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जरीवाला की मौत की जानकारी शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पुलिस को दी गई जिसने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया था. इस मामले से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स यहां पढ़े-

Kanta Laga Girl Shefali Jariwala:

कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठे रहे हैं. इस बीच सभी को इंतजार है शेफाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का.

शेफाली के एंटी एजिंग ट्रीटमेंट पर बाबा रामदेव ने क्या कहा

शेफाली के एंटी एजिंग ट्रीटमेंट पर बाबा रामदेव ने कहा‍ कि बचपन के बाद जवानी और जवानी के बाद बुढ़ापा आना तय है. जवान दिखना और जवान बने रहना, दोनों अलग विषय हैं. उन्‍होंने कहा, 'हमारी बॉडी में जो कोशिकाएं हैं, उसकी एक आयु होती है. इसके साथ अगर सिंथेटिक छेड़छाड़ किया जाए तो शरीर में भी बाढ़, भूकंप जैसे उपद्रव सामने आते हैं. परिणामस्‍वरूप हार्ट अटैक जैसे मामले सामने आते हैं. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी एजिंग ट्रीटमेंट चर्चा में बना हुआ है. 

शेफाली जरीवाला ने 'कांटा लगा' के हिट होने के बाद क्या किया? जानें 23 साल के संघर्ष की पूरी दास्तान

शेफाली जरीवाला ने 2002 में अपने म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से रातोंरात शोहरत पा ली थीं. लेकिन इसके बाद का उनका सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा. शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. लेकिन 19 साल की उम्र में उन्हें निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने 'कांटा लगा' के रीमिक्स वर्जन के लिए चुना. महज 7000 रुपये की फीस और टीवी पर खुद को देखने की चाहत ने उन्हें यह मौका लेने के लिए प्रेरित किया. हालांकि उनके पिता शुरू में इसके खिलाफ थे. लेकिन गाने की अपार सफलता ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' बना दिया. यहां शोहरत तो मिली लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के तौर पर वह कदम नहीं जमा सकीं.

जरीवाला ने शुक्रवार की दोपहर एक इंजेक्शन लिया था

जरीवाला ने शुक्रवार की दोपहर एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवतः जवां बने रहने के लिए था, तथा रात में भी उन्होंने रोजाना ली जाने वाली दवाइयां ली थीं. उन्होंने कहा, ‘‘जरीवाला का रक्तचाप काफी कम हो गया और वह कांपने लगी, जिसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए.’’ अधिकारी ने बताया कि अंबोली पुलिस ने अब तक 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें उनके पति, माता-पिता और घरेलू सहायक शामिल हैं, जो घटना के समय घर में मौजूद थे. उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि अबतक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

चक्कर खाकर गिर गई थी शेफाली

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को घर पर पूजा होने के कारण एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला उपवास पर थीं और खाली पेट कई दवाइयां खाने से उनका रक्तचाप कम हो गया, जिसके कारण वह चक्कर खा कर गिर गईं. इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि शेफाली जरीवाला ने शुक्रवार की दोपहर एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवतः जवां बने रहने के लिए था, तथा रात में भी उन्होंने रोजाना ली जाने वाली दवाइयां ली थीं.

'कांटा लगा' में शेफाली के साथ काम करने वाले संगीत निर्देशक ने क्या कहा

बॉलीवुड की अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने कई लोगों को स्तब्ध और दुखी कर दिया है. 'कांटा लगा' में शेफाली के साथ काम करने वाले संगीत निर्देशक हैरी आनंद ने कहा कि वह बहुत दुखी हैं और उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब शेफाली उनके बीच नहीं है. उन्होंने शेफाली के साथ काम करने के अपने समय को भी याद किया और बताया कि वह हमेशा कितनी सकारात्मक और खुश रहती थीं.

शेफाली के संभवत: खाली पेट दवा लेने से रक्तचाप में गिरावट आई : पुलिस

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला जवां बने रहने के लिए गोलियों सहित विभिन्न प्रकार की दवाएं ले रही थीं और संभवत: अस्पताल ले जाने से पहले खाली पेट इन गोलियों का सेवन करने से उनका रक्तचाप गिर गया था. उनकी मौत की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी, जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था. ‘कांटा लगा गर्ल’ से चर्चित जरीवाला (42) को गत शुक्रवार रात 11:15 बजे उनके पति पराग त्यागी अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com