कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के अंग्रेजी ज्ञान के बारे में कौन नहीं जानता. थरूर अक्सर अंग्रेजी के अप्रचलित औऱ बेहद कठिन शब्दों को सामने लाकर अपनी विद्वता का अहसास कराते हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने ऐसा ही किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को ट्विटर पर ‘फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन' शब्द का इस्तेमाल किया. इसके उच्चारण और अर्थ को लेकर चर्चा होनी लगी.दरअसल, थरूर ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ ट्विटर संवाद के दौरान इस लफ्ज का इस्तेमाल किया था. राव का कहना था कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही दवाओं के नाम बहुत कठिन हैं, जिनका उच्चारण आसान नहीं होता है.
On a lighter note, any idea who comes up with this unpronounceable names for meds?
— KTR (@KTRTRS) May 20, 2021
- Posaconazole
- Cresemba
- Tocilzumab
- Remdesivir
- Liposomal Amphoterecin
- Flavipiravir
- Molnupiravir
- Baricitinib
And the list goes on...
इसके जवाब में थरूर ने कहा, ‘फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन'ऑक्सफोर्ड शब्दकोश के मुताबिक, इस शब्द का अर्थ ‘व्यर्थ की चीजों के बारे में विचार करने की आदत' होता है.उनके इस शब्द का इस्तेमाल करने के बाद कई ट्विटर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई कि इस शब्द का उच्चारण और अर्थ क्या होगा.
I suspect @ShashiTharoor Ji Pakka has a role to play in this https://t.co/zO024Pq0Oa
— KTR (@KTRTRS) May 20, 2021
Not guilty! How can you indulge in such floccinaucinihilipilification, @KTRTRS? Left to me I'd happily call them "CoroNil", "CoroZero", & even "GoCoroNaGo!" But these pharmacists are more procrustean.... https://t.co/YrIFSoVquo
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 21, 2021
शशि थरूर का जिक्र करते हुए KTR ने कहा कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस लीडर की नामों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. गौरतलब है शशि थरूर को अंग्रेजी भाषा में उनकी पकड़ और असाधारण शब्दावली के लिए जाना जाता है. थरूर को टैग करते हुए KTR ने लिखा, 'मुझे संदेह है कि शशि थरूर जी की का पक्का इसमें कोई रोल है.'गौरतलब है कि थरूर (Shashi Tharoor) सोशल मीडिया पर अंग्रेजी के ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिसको यूजर्स समझ नहीं पाते. वर्ष 2019 में शशि थरूर मालदीव में छुट्टी मनाने गए थे. वहां की तस्वीरें पोस्ट कर उन्होंने एक अंग्रेजी शब्द 'kerfuffle' का इस्तेमाल किया.यूजर्स भी पढ़कर कंफ्यूज हो गए कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या है. कई लोगों ने इसका मतलब जानने के लिए डिक्शनरी खोल ली और शब्द का मतलब देखने लगे. काफी मेहनत के बाद यूजर्स को पता चला कि 'kerfuffle' का मतलब हंगामा या उपद्रव होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं