विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

'भारत माता की जय' कहने भर से तय हो रहा है राष्ट्रवाद : थरूर

'भारत माता की जय' कहने भर से तय हो रहा है राष्ट्रवाद : थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू के मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि राष्ट्रवाद अब केवल इससे तय किया जाता है कोई व्यक्ति 'भारत माता की जय' कहता है या नहीं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को जो सही लगता है उसे चुनने का अधिकार होना चाहिए और दूसरों के विचारों को सहन किया जाना चाहिए।

थरूर ने कहा, 'आजकल राष्ट्रवाद इससे तय होता है कि कोई व्यक्ति 'भारत माता की जय' कहता है कि नहीं। मुझे यह कहने में खुशी है, लेकिन क्या हमें सभी को ऐसा कहने के लिए मजबूर करना चाहिए।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, बीजेपी, शशि थरूर, राष्ट्रवाद, भारत माता की जय, Shashi Tharoor, Nationalism, JNU, BJP