शशि थरूर की फाइल फोटो
तिरुवनंतपुरम:
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर के बारे में सवाल पूछना रास नहीं आया और उन्होंने मीडिया को 'झूठा व गिरा हुआ' बता दिया।
थरूर से बुधवार को दिल्ली की एक अदालत के उस आदेश के बाद सवाल किए गए थे, जिसमें अदालत ने उनके तीन सहयोगियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमति दिल्ली पुलिस को दी थी। उनसे पूछा गया था कि आखिर उनके सहयोगी उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सच क्यों नहीं बयां कर रहे हैं?
इस पर उन्होंने कहा, "मैं पुलिस से बात करूंगा, झूठों से नहीं।"
हालांकि अपने बयान पर विवाद पैदा होने के बाद उन्होंने गुरुवार को सफाई दी कि उनका इशारा केवल ऐसे चैनलों के लिए था, जो इस दुखद घटना को भी सनसनीखेज तरीके से नाटकीयता के साथ पेश कर रहे हैं।
उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर एक अन्य संदेश में लिखा, "मैं स्पष्ट कर दूं कि केवल एक चैनल ने कल पूरी शाम झूठी व अतथ्यात्मक रिपोर्ट चलाई।"
थरूर से बुधवार को दिल्ली की एक अदालत के उस आदेश के बाद सवाल किए गए थे, जिसमें अदालत ने उनके तीन सहयोगियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमति दिल्ली पुलिस को दी थी। उनसे पूछा गया था कि आखिर उनके सहयोगी उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सच क्यों नहीं बयां कर रहे हैं?
इस पर उन्होंने कहा, "मैं पुलिस से बात करूंगा, झूठों से नहीं।"
हालांकि अपने बयान पर विवाद पैदा होने के बाद उन्होंने गुरुवार को सफाई दी कि उनका इशारा केवल ऐसे चैनलों के लिए था, जो इस दुखद घटना को भी सनसनीखेज तरीके से नाटकीयता के साथ पेश कर रहे हैं।
उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर एक अन्य संदेश में लिखा, "मैं स्पष्ट कर दूं कि केवल एक चैनल ने कल पूरी शाम झूठी व अतथ्यात्मक रिपोर्ट चलाई।"
Let's be clear: only 1 channel ran a witch-hunt yesterday all evening, lied&distorted facts, aired innuendo, ran a survey on purported guilt
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 21, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं