विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2021

Share Market : IT और ऑटो शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में अच्छी बढ़त, निफ्टी 14,900 के ऊपर

Sensex, Nifty today: आईटी और ऑटो स्टॉक में तेजी के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी खासी तेजी देखी गई. बाजार बंद होने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 50,000 के ऊपर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 14,900 के लेवल के ऊपर पहुंच गया.

Share Market : IT और ऑटो शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में अच्छी बढ़त, निफ्टी 14,900 के ऊपर
शेयर बाजार में उछाल के साथ क्लोजिंग, निफ्टी का अच्छा प्रदर्शन.
नई दिल्ली:

Stock Market Updates Today : सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल देखने को मिला. आईटी और ऑटो स्टॉक में तेजी के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी खासी तेजी देखी गई. बाजार बंद होने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 50,000 के ऊपर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 14,900 के लेवल के ऊपर पहुंच गया.

क्लोजिंग में सेंसेक्स में 447 अंकों का उछाल आया और इंडेक्स 50,296 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 157 अंकों की बढ़त लेकर 14,919 पर बंद हुआ.

बता दें कि आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले थे. सुबह 09.55 पर सेंसेक्स 428.51 अंकों यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 50,278.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इस दौरान 129.35 अंकों यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी 14,890.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग के वक्त 09:16 पर सेंसेक्स 296.31 अंकों यानी 0.59% की बढ़त के साथ 50,146.15 के लेवल पर खुला. वहीं, निफ्टी 87.80 अंकों यानी 0.59% की बढ़त के साथ 14,849.30 के लेवल पर खुला. 

आर्थिक वृद्धि के सकारात्मक दायरे में आने के साथ घरेलू शेयर बाजार में तेजी दिख रही है. चालू वित्त वर्ष में शुरू की दो तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि में गिरावट के बाद तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी में वृद्धि दर्ज की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
6 कुतुबमीनार से भी ऊंची... काबा मक्का जैसी इमारत क्यों बना रहा सऊदी?
Share Market : IT और ऑटो शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में अच्छी बढ़त, निफ्टी 14,900 के ऊपर
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Next Article
महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में 'महाभारत', विदर्भ को लेकर क्यों खिंची कांग्रेस-उद्धव गुट में तलवारें?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com