विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

शरद पवार फिर चुने गए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, अगले 4 साल संभालेंगे जिम्मेदारी

पवार साल1999 से इस पद पर हैं, जब उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होने के बाद पी.ए. संगमा और तारिक अनवर के साथ पार्टी की स्थापना की थी.

शरद पवार फिर चुने गए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, अगले 4 साल संभालेंगे जिम्मेदारी
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने विपक्षी दलों की एकता की वकालत की है.
मुंबई:

वरिष्ठ नेता शरद पवार शनिवार को चार साल के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने गए हैं. राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तापसे ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि शरद पवार को सर्वसम्मति से फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है.

बता दें कि पवार साल1999 से इस पद पर हैं, जब उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होने के बाद पी.ए. संगमा और तारिक अनवर के साथ पार्टी की स्थापना की थी. फिलहाल पार्टी के महासचिव सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल हैं.

एनसीपी से, अजीत पवार 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के मौजूदा नेता हैं. हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने विपक्षी दलों की एकता की वकालत की है.

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com