विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2023

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से शरद पवार विचलित नहीं: संजय राउत

राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने अभी राकांपा प्रमुख शरद पवार से बात की. उन्होंने कहा कि वह दृढ़ हैं और लोगों का समर्थन हमारे साथ है. हम उद्धव ठाकरे के साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं.’’

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से शरद पवार विचलित नहीं: संजय राउत
महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर संजय राउत का बड़ा बयान

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी में टूट से विचलित नहीं हैं और नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. रविवार को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में अजित पवार ने राज्य की एकनाथ शिंदे नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने अभी राकांपा प्रमुख शरद पवार से बात की. उन्होंने कहा कि वह दृढ़ हैं और लोगों का समर्थन हमारे साथ है. हम उद्धव ठाकरे के साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह के ‘‘सर्कस'' को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे. राकांपा नेता अजित पवार, मुख्यमंत्री शिंदे और भारतीय जनता पार्टी के स्पष्ट संदर्भ में राउत ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह से खराब करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्हें उनके चुने हुए रास्ते पर आगे बढ़ने दें.''

वहीं, एनसीपी नेता शरद पवार ने पार्टी में टूट के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फिर से पार्टी खड़ा कर के दिखाऊंगा. उन्होंने अजित पवार के दावे पर कहा कि कुछ दिनों के बाद इस दावे की सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा कि कई दलों के नेताओं ने मुझे फोन किया है. ममता बनर्जी और कांग्रेस के नेताओं ने मुझसे बात की है. एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे. लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com