दिल्ली के शाहीन बाग़ का रास्ता खुलेगा या नहीं, इस बात पर वहां क़रीब डेढ़ महीने से बैठे लोग दो खेमों में बंट गए हैं. गुरुवार को एक गुट ने रात में ही शाहीन बाग़ में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाई. बताया जा रहा था कि इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रास्ता खोलने का ऐलान किया जाएगा. लेकिन जब मीडिया वहां पहुंची तो रास्ता न खोलने पर अड़ा दूसरा गुट विरोध में आ गया. काफ़ी देर तक बवाल चलता रहा. मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की भी की गई. न तो प्रेस कॉन्फ़्रेंस हो पाई और न ही रास्ता खुलने को लेकर कोई बात बन पाई. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी शाहीन बाग अब मुख्य मुद्दा बन गया है. बीजेपी की पूरी रणनीति है कि शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को भुनाया जाए और बहुसंख्यक वोटों को अपने पाले में लिया जाए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह शरजील इमाम को पकड़वाने के पक्ष में हैं या नहीं? क्या आप शाहीनबाग के लोगों के साथ हैं या नहीं, कृपया दिल्ली के लोगों को बताएं.” इस पर भाजपा पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी कालिंदी कुंज के शाहीनबाग खंड को नहीं खोलना चाहती है, इसलिए वह इस पर ‘गंदी राजनीति' कर रही है. केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि भाजपा शाहीन बाग में उस मार्ग को खोलना नहीं चाहती है. शाहीन बाग मार्ग आठ फरवरी तक बंद रहेगा और फिर नौ फरवरी को खुल जाएगा.''
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘अब, कानून मंत्री ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा बताया. असली टुकड़े-टुकड़े गिरोह वह सत्तारूढ़ पार्टी है जो भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.'' उन्होंने दावा किया, ‘‘गांधी जी को अपमानित करने वाले शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को गाली दे रहे हैं. शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है. शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन का मजाक उड़ाने वाले अहिंसा और सत्याग्रह का मजाक उड़ा रहे हैं.''
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,"लोकसभा चुनाव में हारने वाले लोग देश तोड़ना चाहते हैं"
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि दिल्ली के शाहीन बाग का प्रदर्शन कुछ सौ लोगों द्वारा मौन बहुसंख्यकों को दबाने की कोशिश के सटीक उदाहरण के रूप में सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वालों को शाहीन बाग प्रदर्शन की आड़ मिल रही है. प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग' के तत्वों को शाहीन बाग मंच मुहैया करवा रहा है. यह प्रदर्शन केवल सीएए के खिलाफ नहीं बल्कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के खिलाफ है.'' उन्होंने कहा, ‘‘लाखों लोग परेशान हैं क्योंकि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी है जिसके कारण वे दफ्तर नहीं जा पा रहे, दुकानें बंद हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं