विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2011

सेक्स रैकेट चलाने वाली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कानपुर: लखनऊ में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी और उसके पति को शहर में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को जमील अहमद नामक एक व्यक्ति को सेक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि इस रैकेट का संचालन लखनउ की पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी उषा सिंह तोमर और उसके पति राम प्रकाश सिंह तोमर शहर के चकेरी इलाके से करते हैं। पुलिस ने ऊषा तोमर और उसके पति राम प्रकाश की तलाश शुरू की। कल शाम उन्हें सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उषा तोमर हत्या के एक मामले में आरोप लगने के कारण वर्ष 1994 से 1997 तक निलंबित रही थी। बाद में अदालत के आदेश पर उसे बहाल किया गया और उसकी तैनाती रमाबाईनगर कर दी गयी। करीब चार साल पहले उसका तबादला लखनउ पुलिस लाइन किया गया। लखनउ में तैनाती के बावजूद वह अपना अधिकतर समय कानपुर में ही बिताती थी। उन्होंने बताया कि तोमर दंपत्ति के पास से मिले टेलीफोन नंबरों से संकेत मिलता है कि उनका संपर्क प्रदेश के कई जिलों में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैक्स, रैकेट, पुलिस कर्मी, गिरफ्तार, Sex, Racket, Police