विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

SEWA संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित इला भट्ट का 89 वर्ष की उम्र में निधन

वकील और सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट ने स्वरोजगार करने वाली महिलाओं के श्रम अधिकारों के लिए पांच दशक से अधिक समय तक संघर्ष किया.

SEWA संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित इला भट्ट का 89 वर्ष की उम्र में निधन
पद्मभूषण से सम्‍मानिता हो चुकी इला भट्ट का 89 वर्ष की आयु में निधन हुआ (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मभूषण पुरस्‍कार हासिल कर चुकी इला भट्ट का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके सहयोगी ने यह जानकारी दी. वकील और सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट ने स्वरोजगार करने वाली महिलाओं के श्रम अधिकारों के लिए पांच दशक से अधिक समय तक संघर्ष किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने इला भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पद्म भूषण और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित इला ने स्वरोजगार करने वाली गरीब महिलाओं की पीड़ा को देखकर 1972 में ‘सेल्फ एम्प्लॉयड वुमेन्स एसोसिएशन' (‘सेवा') की स्थापना की थी.स्थापना के तीन वर्षों के भीतर ‘सेवा' के सदस्यों की संख्या 7,000 हो गई और फिर सरकार ने इसे ट्रेड यूनियन के रूप में पंजीकृत किया. हालांकि इसमें कई मुश्किलें सामने आईं. दिसंबर 1995 तक इसके सदस्यों की संख्या बढ़कर लगभग 2,20,000 हो गई और यह भारत में सबसे बड़ा एकल संघ बन गया. ‘सेवा' सदस्यों ने अपने संगठन और एकजुटता के जरिए नियोक्ताओं से अपनी शर्तों के साथ बातचीत करने की शक्ति हासिल की और सदस्यों के लिए स्वास्थ्य, मातृत्व लाभ आदि योजनाओं की व्यवस्था की.

‘सेवा' सदस्यों ने विभिन्न व्यापार समूहों की दर्जनों सहकारी समितियों की स्थापना की, जिसका मकसद कौशल और विशेषज्ञता साझा करना, नए उपकरण, डिजाइन और तकनीक विकसित करना और थोक खरीद व संयुक्त बाजार में जगह बनाना था.इन सहकारी समितियों में औसतन 1,000 से अधिक सदस्य हैं. इला भट्ट का जन्म 1933 में हुआ. वह पहले वकील, फिर सामाजिक कार्यकर्ता और 1968 में अहमदाबाद में वस्त्र श्रम संघ की महिला वर्ग की प्रमुख बनीं. इस पद पर रहते हुए वह शहर में और एशिया में अन्य जगहों पर स्व-रोजगार करने वाली गरीब महिलाओं की परेशानियों से रूबरू हुईं. इन महिलाओं में बुनकर, सिगरेट के रोलर बनाने वालीं, फल, मछली और सब्जियां बेचने वालीं, लकड़ी और कचरा बीनने वालीं और सड़क निर्माण मजदूर शामिल थीं.इन महिलाओं को अपनी दुकानों और या कामकाज में इस्तेमाल होने वाले औजारों को लिए भारी-भरकम किराया देना पड़ता था. साथ ही साहूकार, नियोक्ता और अधिकारी भी नियमित रूप से उनका शोषण या उत्पीड़न करते थे.अहमदाबाद में, इनमें से 97 प्रतिशत महिलाएं झुग्गी-झोपड़ियों में रहती थीं. 93 प्रतिशत निरक्षर थीं, अधिकतर महिलाएं कर्ज में डूबी थीं और उन्हें अपने कुछ या सभी बच्चों को काम करने के लिए अपने साथ ले जाना पड़ता था. इस स्थिति से निपटने के लिए ही 1972 में भट्ट ने ‘सेवा' की स्थापना की. संघ ने 1974 में अपना बैंक स्थापित किया.

बैंक की स्थापना ने हजारों महिलाओं और उनकी निजी संपत्ति को साहूकारों से बचाया. इससे उन्हें भूमि, छोटी संपत्ति और उत्पादन के साधन जमा करने का अवसर मिला. इस बैंक का ऋण चुकाने वालों की दर 96 प्रतिशत है, जो काफी प्रभावशाली है.यह संगठन ‘इंटरनेशनल यूनियन ऑफ फूड एंड टोबैको वर्कर्स' और ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ प्लांटेशन, एग्रीकल्चर एंड अलाइड वर्कर्स' से संबद्ध है. भट्ट 1986 से 1989 तक राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रहीं. वह 1989 से 1991 तक योजना आयोग की सदस्य भी रहीं.वह दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला द्वारा स्थापित वैश्विक नेताओं के एक समूह “द एल्डर्स” की सदस्य भी थीं.

2010 में, भट्ट को ‘निवानो' शांति पुरस्कार और पहले ‘ग्लोबल फेयरनेस' अवार्ड से सम्मानित किया गया था.साल 2011 में, हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने उन्हें उनके कार्यों के लिए ‘रैडक्लिफ इंस्टीट्यूट मेडल' से सम्मानित किया था. इसके अलावा 2011 में, भट्ट को भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया गया था. उसी वर्ष, उन्हें इंदिरा गांधी पुरस्कार के लिए चुना गया था.

* सचिन पायलट का टीम गहलोत पर वार, बोले - नए कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के 'बागी' विधायकों को सज़ा दें
* भगवान की इच्छा थी कि..." : गुजरात के मोरबी पुल हादसे में गिरफ्तार मैनेजर ने कोर्ट से कहा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: