विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2018

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें 18 कैंसिल, 5 का समय बदला और 38 चल रही हैं देरी से

गौरतलब है कि दिल्लीवासियों को शनिवार सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ा था और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज पर था. हालांकि दिन के वक्त आसमान साफ था और लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद उठाया. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों में अधिकतम और न्यूतम तापमान के 19 और 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें 18 कैंसिल, 5 का समय बदला और  38 चल रही हैं देरी से
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर  में आज सुबह कोहरा छाया हुआ है. इसका असर दिल्ली-गुरुगांव और नोएडा-दिल्ली के रास्ते देखा गया है. इसके साथ ही ठंड भी अच्छी-खासी है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली पहुंचने वाली 38 ट्रेनें देरी से चल रही है, 5 ट्रेनों का समय बदला गया है और 18 को रद्द कर दिया गया है. 

वीडियो : पूरी जनवरी छाई रही कोहरे की चादर

गौरतलब है कि दिल्लीवासियों को शनिवार सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ा था और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज पर था. हालांकि दिन के वक्त आसमान साफ था और लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद उठाया. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों में अधिकतम और न्यूतम तापमान के 19 और 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com